Women's Kabaddi World Cup: ढाका में बेटियों का विश्व विजेता का डंका, हिमाचल में दौड़ी खुशी की लहर
ढाका में आयोजित महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय की बेटियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व विजेता का खिताब जीता। जीत में अहम भूमिका निभाने वाली हिमाचल की पांच बेटियों ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। जैसे ही जीत की खबर प्रदेश पहुंची, गांवों से लेकर कस्बों तक खुशी की लहर दौड़ गई और घरों में जश्न मनाया गया।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने भारत को महिला कबड्डी विश्व कप की विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। हिमाचल की पांच बेटियों ने कमाल किया। इसमें से तीन बेटियां सिरमौर जिले के शिलाई से हैं। जैसे ही भारत ने चीन ताइपे को 35-28 से हराया सिरमौर समेत पूरी प्रदेश के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। टीम की कप्तान और उपकप्तान भी हिमाचल से हैं। कप्तान रितु नेगी के शिलाई के धकोली गांव में जीत की खबर मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। रितू के पिता भवान सिंह, पुष्पा राणा के पिता जयपाल राणा और साक्षी शर्मा के पिता राजेश शर्मा ने जीत पर खुशी व्यक्त की। बेटियों के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी। हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने कहा कि हिमाचल की बेटियों का प्रदर्शन बेहद गर्व का विषय है।
शिलाई की बेटियों टीम की कप्तान रितु नेगी, उपकप्तान पुष्पा राणा और साक्षी शर्मा ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रितु नेगी ने पूरे टूर्नामेंट में नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए टीम को एक भी मैच हारने नहीं दिया। वहीं पुष्पा राणा ने शानदार खेल से हर निर्णायक क्षण में टीम को मजबूती दी। साक्षी शर्मा ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे टीम की जीत पक्की हो गई। खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है।
चंबा की चंपा ठाकुर के घर डीजे पर देर रात तक नाचे लोग
चुराह (चंबा)। कबड्डी विश्वकप जीतने वाली टीम में शामिल चुराह के बघेईगढ़ गांव की चंपा ठाकुर के घर लोगों ने उनके माता-पिता को हार पहनाए। चंपा के घर में जीत का जश्न मनाया गया। लोगों ने घर आकर माता-पिता को बधाई दी। देर रात तक लोग डीजे के धुनों पर थिरकते रहे। पिता रमेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें चंपा पर गर्व है।

भावना ने दम दिखाकर दिलाई जीत
उपमंडल पंडोह के पिपलागलू गांव की भावना ठाकुर ने महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के ढाका में हुए फाइनल में भावना के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर जीत दर्ज की। जिला कबड्डी संगठन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भावना ने फाइनल में बेहतरीन रक्षात्मक रणनीति और मजबूत खेल कौशल से भारतीय टीम की विजय में अहम योगदान दिया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल ठाकुर ने घोषणा की कि भावना ठाकुर के मंडी पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा।