{"_id":"68c58f59202bdb38330ac751","slug":"youth-summoned-for-brandishing-toy-pistol-from-car-shimla-news-c-19-sml1002-601444-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: गाड़ी से खिलौना पिस्तौल \nलहराने पर युवक तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: गाड़ी से खिलौना पिस्तौल लहराने पर युवक तलब
विज्ञापन

विज्ञापन
ढली थाने में पूछताछ के बाद छोड़े
पीछे चल रही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने बना लिया वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। संजौली की ढली टनल के पास निजी वाहन से पिस्तौल लहराने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आनन फानन में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वाहन को ढली पुलिस स्टेशन के पास पकड़ लिया लेकिन जांच में खिलौना पिस्तौल निकली।
गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को थाने ले जाने के बाद परामर्श और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब संजौली बाजार से ढली की ओर जा रहे एक निजी वाहन से आगे की सीट पर बैठे युवक ने खिड़की से बाहर पिस्तौल निकाली। इसी दौरान पीछे चल रहे किसी शख्स ने वीडियो बना दिया। थोड़ी ही देर में मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले की सूचना पुलिस को भी मिल गई। पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और ढली पुलिस स्टेशन के पास कुछ दूरी पर गाड़ी को पकड़ लिया।
गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की और पिस्तौल की जांच हुई तो पता चला कि वह खिलौना है। इसके बाद दोनों को थाने ले जाने के बाद परामर्श और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में पिस्तौल खिलौना निकली। युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस लोगों की हर शिकायत पर कार्रवाई करती है, जिससे की कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

Trending Videos
पीछे चल रही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने बना लिया वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। संजौली की ढली टनल के पास निजी वाहन से पिस्तौल लहराने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आनन फानन में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वाहन को ढली पुलिस स्टेशन के पास पकड़ लिया लेकिन जांच में खिलौना पिस्तौल निकली।
गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को थाने ले जाने के बाद परामर्श और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब संजौली बाजार से ढली की ओर जा रहे एक निजी वाहन से आगे की सीट पर बैठे युवक ने खिड़की से बाहर पिस्तौल निकाली। इसी दौरान पीछे चल रहे किसी शख्स ने वीडियो बना दिया। थोड़ी ही देर में मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले की सूचना पुलिस को भी मिल गई। पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और ढली पुलिस स्टेशन के पास कुछ दूरी पर गाड़ी को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की और पिस्तौल की जांच हुई तो पता चला कि वह खिलौना है। इसके बाद दोनों को थाने ले जाने के बाद परामर्श और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में पिस्तौल खिलौना निकली। युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस लोगों की हर शिकायत पर कार्रवाई करती है, जिससे की कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।