{"_id":"68b29f3f0873e87fd6001695","slug":"radha-ashtami-2025-date-time-know-puja-vidhi-muhurat-importance-and-upay-on-radha-ashtami-tithi-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर करें ये सात उपाय, राधे-राधे के नाम से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर करें ये सात उपाय, राधे-राधे के नाम से खुलेंगे सौभाग्य के द्वार
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sat, 30 Aug 2025 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर श्रद्धा और भक्ति के साथ राधा-कृष्ण की पूजा करने से अखंड सौभाग्य, प्रेम और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं ऐसे सात उपाय, जिन्हें राधा अष्टमी पर करने से भक्तों को राधा-कृष्ण का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है।

Radha Ashtami 2025
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
Radha Ashtami 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीकृष्ण की शक्ति स्वरूपा राधारानी का प्राकट्य हुआ था। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ राधा-कृष्ण की पूजा करने से अखंड सौभाग्य, प्रेम और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं ऐसे सात उपाय, जिन्हें राधा अष्टमी पर करने से भक्तों को राधा-कृष्ण का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है।
1. तुलसी पत्र अर्पित करें
राधा-कृष्ण की आराधना में तुलसी का विशेष महत्व है। इस दिन श्रीकृष्ण को तुलसी दल अर्पित करने से दांपत्य जीवन सुखमय बनता है और घर में समृद्धि आती है।
2. राधा नाम का जप करें
“राधे-राधे” नाम का जप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना गया है। राधा नाम के स्मरण से श्रीकृष्ण प्रसन्न होकर तुरंत कृपा बरसाते हैं।
3. युगल स्वरूप की पूजा करें
राधा अष्टमी पर केवल कृष्ण नहीं बल्कि राधा-कृष्ण के युगल स्वरूप की पूजा करें। लाल या पीले पुष्प, चंदन और दीपक से उनका श्रृंगार और पूजन करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहती है।
इस दिन किसी विवाहित दंपति को वस्त्र, श्रृंगार सामग्री या मिठाई भेंट करना अत्यंत शुभ है। ऐसा करने से गृहस्थ जीवन में स्थिरता और सौभाग्य प्राप्त होता है।
राधा रानी का ब्रजभूमि और गायों से गहरा नाता है। इस दिन ब्रजवासियों को दान देने या गौशाला में चारा डालने से दरिद्रता दूर होती है और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
6. कथा श्रवण करें
राधा-कृष्ण की लीलाओं का श्रवण करने से मन पवित्र होता है और भक्त को भक्ति-भाव की अनुभूति होती है। इस दिन श्रीमद्भागवत या ब्रज की कथाओं का पाठ विशेष फलदायी है।
7. दान-पुण्य करें
राधा अष्टमी पर जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और फल का दान करना शुभ माना जाता है। दान से राधा-कृष्ण की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

Trending Videos
1. तुलसी पत्र अर्पित करें
राधा-कृष्ण की आराधना में तुलसी का विशेष महत्व है। इस दिन श्रीकृष्ण को तुलसी दल अर्पित करने से दांपत्य जीवन सुखमय बनता है और घर में समृद्धि आती है।
2. राधा नाम का जप करें
“राधे-राधे” नाम का जप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना गया है। राधा नाम के स्मरण से श्रीकृष्ण प्रसन्न होकर तुरंत कृपा बरसाते हैं।
3. युगल स्वरूप की पूजा करें
राधा अष्टमी पर केवल कृष्ण नहीं बल्कि राधा-कृष्ण के युगल स्वरूप की पूजा करें। लाल या पीले पुष्प, चंदन और दीपक से उनका श्रृंगार और पूजन करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Radha Ashtami 2025: कब है राधा अष्टमी 2025? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट
4. दंपति को उपहार देंइस दिन किसी विवाहित दंपति को वस्त्र, श्रृंगार सामग्री या मिठाई भेंट करना अत्यंत शुभ है। ऐसा करने से गृहस्थ जीवन में स्थिरता और सौभाग्य प्राप्त होता है।
Deepak Ki Lau Meaning: दीपक की लौ में फूल बनना शुभ या अशुभ, जानें क्या है इसका अर्थ
5. ब्रजवासी या गौसेवा करेंराधा रानी का ब्रजभूमि और गायों से गहरा नाता है। इस दिन ब्रजवासियों को दान देने या गौशाला में चारा डालने से दरिद्रता दूर होती है और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
6. कथा श्रवण करें
राधा-कृष्ण की लीलाओं का श्रवण करने से मन पवित्र होता है और भक्त को भक्ति-भाव की अनुभूति होती है। इस दिन श्रीमद्भागवत या ब्रज की कथाओं का पाठ विशेष फलदायी है।
7. दान-पुण्य करें
राधा अष्टमी पर जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और फल का दान करना शुभ माना जाता है। दान से राधा-कृष्ण की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
कमेंट
कमेंट X