सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Spirituality ›   Religion ›   Guruwar Ke Upay in Hindi Seven Astro Remedies To Follow on Thursday

Guruwar Ke Upay: बृहस्पतिवार के दिन करें ये 7 उपाय, मिलेगी विष्णु कृपा और मजबूत होंगे गुरु ग्रह

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Thu, 20 Nov 2025 07:04 AM IST
सार

Guruwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सबसे शुभ ग्रहों में गिना गया है, जो जीवन में भाग्य, शिक्षा, वैवाहिक सुख, संतान सुख और आर्थिक स्थिरता प्रदान करता है। यदि किसी की कुंडली में गुरु कमजोर हो या शुभ फल न दे रहा हो तो बृहस्पतिवार के दिन किए गए कुछ सरल उपाय अत्यंत फलदायी सिद्ध होते हैं।

विज्ञापन
Guruwar Ke Upay in Hindi Seven Astro Remedies To Follow on Thursday
Guruwar Ke Upay - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव दोनों को समर्पित माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्य कई गुना फल देते हैं और साधक को ज्ञान, धन, सम्मान तथा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सबसे शुभ ग्रहों में गिना गया है, जो जीवन में भाग्य, शिक्षा, वैवाहिक सुख, संतान सुख और आर्थिक स्थिरता प्रदान करता है। यदि किसी की कुंडली में गुरु कमजोर हो या शुभ फल न दे रहा हो तो बृहस्पतिवार के दिन किए गए कुछ सरल उपाय अत्यंत फलदायी सिद्ध होते हैं। यहां ऐसे ही सात उपाय बताए जा रहे हैं।
Trending Videos


1. पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु की पूजा करें
बृहस्पतिवार का रंग पीला माना जाता है। इस दिन स्नान के बाद पीले या हल्के पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है। पूजा में हल्दी, पीले फूल, चना दाल और पीली मिठाई जरूर अर्पित करें। इससे मानसिक शांति, ज्ञान और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. केले के पेड़ की पूजा करें
धार्मिक मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव दोनों प्रसन्न होते हैं। जल अर्पित करें, हल्दी लगाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 11 बार जाप करें। यह उपाय विवाह में आ रही बाधाओं को भी दूर करता है और दांपत्य जीवन को सुखद बनाता है।

3. गुरुवार को व्रत रखें और चने की दाल दान करें
गुरुवार का व्रत रखने से गुरु ग्रह का प्रभाव अत्यंत शुभ होता है। इस दिन पीली चने की दाल, हल्दी व पीला वस्त्र किसी जरूरतमंद को दान करने से कुंडली में गुरु को बल मिलता है। यह दान धार्मिक दृष्टि से श्रेष्ठ और पितरों को भी तृप्त करने वाला माना गया है।

Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी के शुभ दिन पर करें ये एक काम, बरसेगी माता सीता और राम जी की कृपा

4. गुरु बीज मंत्र का जाप करें
ज्योतिष मान्यता के अनुसार गुरु बीज मंत्र “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः” का जाप करने से गुरु के दोष शांत होते हैं। बृहस्पतिवार के दिन पीले आसन पर बैठकर कम से कम 108 बार जाप करें। इससे शिक्षा, करियर और भाग्य से जुड़े कार्यों में सफलता मिलने लगती है।

5. पीले पकवान बनाकर गरीबों को खिलाएं
इस दिन चने की दाल का हलवा, केसर युक्त खीर या किसी भी तरह का पीला भोजन बनाकर गरीबों, विद्यार्थियों या ब्राह्मणों को भोजन कराना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे जीवन में धन आगमन, सम्मान और शुभ अवसर बढ़ते हैं। गुरु ग्रह की कृपा से घर में समृद्धि का वास होता है।

Hanuman Ji: मंगलवार व्रत में करें इन नियमों का पालन, इन मंत्रों के जाप से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद

6. पीली वस्तुएं घर में पूर्व या उत्तर दिशा में रखें
वास्तु और ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह की ऊर्जा उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा से सक्रिय होती है। गुरुवार के दिन इस दिशा को साफ-सुथरा रखें और वहां हल्दी से रंगी कोई पीली वस्तु, पीले पुष्प या भगवान विष्णु की तस्वीर रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और कुंडली का गुरु ग्रह मजबूत होता है।

7. गरीब कन्याओं या विधवा महिलाओं को सम्मानपूर्वक दान दें
धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन गरीब कन्याओं को हल्दी, दाल, पीला कपड़ा या हल्दी-कुमकुम का दान करने से विष्णु-लक्ष्मी की कृपा मिलती है। यह उपाय विशेष रूप से गुरु ग्रह की कृपा बढ़ाने वाला माना गया है। इससे परिवार में सुख-शांति और सौभाग्य का आगमन होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed