{"_id":"5eccfbf78ebc3e90a9391ecd","slug":"palmistry-reading-good-signs-of-future-it-is-auspicious-to-have-these-lines-on-the-palm","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शुभ होता है हथेली पर इन रेखाओं का होना, किस्मत वाले होते हैं ऐसे लोग","category":{"title":"Palmistry","title_hn":"हस्तरेखाएं","slug":"palmistry"}}
शुभ होता है हथेली पर इन रेखाओं का होना, किस्मत वाले होते हैं ऐसे लोग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Tue, 26 May 2020 08:06 PM IST
विज्ञापन
व्यक्ति के हाथ में कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जिन्हें शुभ माना जाता है
- फोटो : अमर उजाला
हस्तरेखा ज्योतिष में व्यक्ति के हाथ की रेखाओं से भविष्य के बारे में बताया जाता है। व्यक्ति के हाथ में कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जिन्हें शुभ माना जाता है। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों के हाथों में ये शुभ रेखाएं होती हैं वे किस्मत वाले होते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। आइए आज जानते हैं उन रेखाओं के बारे में जो व्यक्ति के लिए शुभ होती हैं....
Trending Videos
palmistry
- फोटो : अमर उजाला
कलाई के पास से कोई रेखा सीधी निकलकर शनि पर्वत पर....
- हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार वो लोग भाग्यशाली होते हैं जिनकी कलाई के पास से कोई रेखा सीधी निकलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है। इस रेखा को सबसे ताकतवर रेखा भी कहा जाता है। जिन व्यक्तियों की हथेली में ये रेखा होती है वे जीवन में सफलता हासिल करते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में सफलता के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
palmistry
- फोटो : अमर उजाला
भाग्य रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर दो हिस्सो में बट जाए....
- ऐसे व्यक्ति उच्च पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं जिनकी भाग्य रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर दो हिस्सो में बट जाए और गुरू पर्वत यानी तर्जनी उंगली के नीचे पहुंच जाए। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। ऐसे लोग दानी स्वभाव के होते हैं, लोगों की मदद करना इन्हें पसंद होता है।
हस्तरेखा
- फोटो : अमर उजाला
अगर शुक्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर....
- हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर शुक्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो विवाह के बाद व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है। ऐसे लोगों को विवाह के बाद किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहींं करना पड़ता है।
विज्ञापन
palmistry
- फोटो : अमर उजाला
मस्तिष्क रेखा से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत तक...
- हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार अगर मस्तिष्क रेखा से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत तक जाती है तो ये शुभ होता है। ऐसे व्यक्ति अपनी योग्यता और लगन से सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है। ऐसे लोग किस्मत वाले होते हैं, इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलता है।

कमेंट
कमेंट X