{"_id":"f34b576c-5f41-11e2-93f9-d4ae52bc57c2","slug":"anand-defeated-fabiano","type":"story","status":"publish","title_hn":"आनंद ने फाबिआनो को हराया ","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल ","slug":"sports"}}
आनंद ने फाबिआनो को हराया
विज आन जी/एजेंसी
Updated Wed, 16 Jan 2013 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में इटली के फाबियानो चारुआना को हरा दिया। इसके साथ ही आनंद अंक तालिका में संयुक्त दूसरे पायदान पर पहुंच गए। वहीं पी हरिकृष्णा के लिए भी अच्छा दिन रहा। हरिकृष्णा ने वर्ल्ड नंबर थ्री अर्मेनिया के लेवोन एरोनियन को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। रूस के सर्गेई काजर्किन ने चीन के वांग हाउ पर जीत दर्ज । इस जीत से कार्जिकिन 2.5 अंकों से शीर्ष पर हैं।
Trending Videos