सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   IOA CEO Iyer said Ahmedabad could consider nearby venues like Vadodara for cricket in 2030 CWG

CWG 2030: राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट मैचों के लिए वडोदरा हो सकता है सह-आयोजक, IOA सीईओ अय्यर का बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 27 Nov 2025 05:03 PM IST
सार

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सीईओ रघुराम अय्यर ने गुरुवार को कहा कि 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी के लिए अहमदाबाद के पास स्थित वडोदरा शहर पर विचार किया जा सकता है।

विज्ञापन
IOA CEO Iyer said Ahmedabad could consider nearby venues like Vadodara for cricket in 2030 CWG
स्टेडियम (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सीईओ रघुराम अय्यर ने गुरुवार को कहा कि 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी के लिए अहमदाबाद के पास स्थित वडोदरा शहर पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आयोजन समिति की कोशिश पूरे इवेंट को कम्पैक्ट रखने की होगी।
Trending Videos

अहमदाबाद को मिली राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी
ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में बुधवार को अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी सौंपी गई। दो दशक बाद भारत में यह बहु खेल आयोजन वापसी करेगा, जो 2036 ओलंपिक की मेजबानी की देश की तैयारियों को भी मजबूती देगा। गुजरात के खेल प्रधान सचिव अश्वनी कुमार ने बुधवार को बताया था कि अधिकांश प्रतियोगिताएं अहमदाबाद और गांधीनगर के जुड़वां शहरों में होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

वडोदरा हो सकता है सह-आयोजक
हालांकि, क्रिकेट जैसी प्रतियोगिता के लिए कई मैचों के आयोजन के लिए अतिरिक्त स्थलों की आवश्यकता हो सकती है, ऐसे में पास के शहरों में मौजूद स्टेडियमों को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। 2030 के खेलों में टी20 प्रारूप का क्रिकेट शामिल होना तय है। अय्यर ने कहा, 'अभी कुछ अंतिम नहीं हुआ है, लेकिन आयोजक अहमदाबाद के आसपास के शहरों, जैसे वडोदरा पर विचार कर रहे हैं। यह अभी केवल विचार-विमर्श के स्तर पर है।' वडोदरा अहमदाबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर है। वडोदरा में दो प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम हैं, वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम और रिलायंस स्टेडियम। शहर में एक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी मौजूद है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जिसकी क्षमता एक लाख से अधिक है, बड़े मुकाबलों और फाइनल की मेजबानी कर सकता है।

खेल कार्यक्रम समय के साथ बदलेगा
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने बुधवार को पुष्टि की कि 2030 के खेलों में 15 से 17 खेल शामिल होंगे, जिनका चयन स्थानीय रुचि और वैश्विक आकर्षण को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पुष्ट खेलों में एथलेटिक्स व पैरा एथलेटिक्स, तैराकी व पैरा स्विमिंग, टेबल टेनिस व पैरा टेबल टेनिस, लॉन बॉल्स व पैरा बॉल्स, वेटलिफ्टिंग व पैरा पावरलिफ्टिंग, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स, नेटबॉल और बॉक्सिंग शामिल हैं। विचाराधीन खेलों में आर्चरी, बैडमिंटन, 3x3 बास्केटबॉल और 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, क्रिकेट टी20, साइक्लिंग, डाइविंग, हॉकी, जूडो, रिदमिक जिम्नास्टिक्स, रग्बी सेवन, शूटिंग, स्क्वैश, ट्रायथलॉन व पैरा ट्रायथलॉन और कुश्ती शामिल हैं। अय्यर ने कहा, 'खेल कार्यक्रम समय के साथ विकसित होगा। आने वाले समय में कई खेलों पर विचार किया जाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed