{"_id":"650aa1e38b2da5816c062d09","slug":"asian-games-2023-indian-mens-hockey-team-in-pool-a-with-pakistan-first-match-against-uzbekistan-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"एशियाड: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पाकिस्तान के साथ पूल ए में, उज्बेकिस्तान से 24 सितंबर को होगा पहला मैच","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
एशियाड: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पाकिस्तान के साथ पूल ए में, उज्बेकिस्तान से 24 सितंबर को होगा पहला मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 20 Sep 2023 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान होंगे जबकि हार्दिक उप-कप्तान बनाए गए हैं। रवानगी से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने कड़ी तैयारियां की हैं। हाल ही में हमने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था।

हरमनप्रीत सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेलों में प्रभावी प्रदर्शन करने का संकल्प लेकर चीन रवाना हो गई। चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर खेलों की शुरुआत होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ है। पूल बी में दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं। दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान होंगे जबकि हार्दिक उप-कप्तान बनाए गए हैं। रवानगी से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने कड़ी तैयारियां की हैं। हाल ही में हमने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम वही स्तर कायम रखने का प्रयास करेंगे। हमारे पूल में कड़े प्रतिद्वंद्वी है लेकिन हमें पदक मंच पर पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
भारतीय हॉकी टीम का कार्यक्रम
24 सितंबर बनाम उज्बेकिस्तान
26 सितंबर बनाम सिंगापुर
28 सितंबर बनाम जापान
30 सितंबर बनाम पाकिस्तान
02 अक्तूबर बनाम बांग्लादेश
भारतीय टीम : पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक (गोलकीपर), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जर्मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, संजय (रक्षक) नीलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित और शमशेर सिंह (मध्यपंक्ति), अभिषेक, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।
विज्ञापन
Trending Videos
हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान होंगे जबकि हार्दिक उप-कप्तान बनाए गए हैं। रवानगी से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने कड़ी तैयारियां की हैं। हाल ही में हमने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम वही स्तर कायम रखने का प्रयास करेंगे। हमारे पूल में कड़े प्रतिद्वंद्वी है लेकिन हमें पदक मंच पर पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय हॉकी टीम का कार्यक्रम
24 सितंबर बनाम उज्बेकिस्तान
26 सितंबर बनाम सिंगापुर
28 सितंबर बनाम जापान
30 सितंबर बनाम पाकिस्तान
02 अक्तूबर बनाम बांग्लादेश
भारतीय टीम : पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक (गोलकीपर), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जर्मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, संजय (रक्षक) नीलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित और शमशेर सिंह (मध्यपंक्ति), अभिषेक, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।