{"_id":"6517da687547ca8d7a068a39","slug":"asian-games-rohan-bopanna-won-gold-medal-at-the-age-of-43-became-champion-in-mixed-doubles-with-rutuja-bhosale-2023-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asian Games: 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने जीता स्वर्ण पदक, मिश्रित युगल में रूतुजा के साथ बने चैंपियन","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Asian Games: 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने जीता स्वर्ण पदक, मिश्रित युगल में रूतुजा के साथ बने चैंपियन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 30 Sep 2023 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Asian Games Mixed Doubles Tennis Results : रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के सुंग हाओ और एन शुओ की जोड़ी को 2-6, 6-3 (10-4) से हराकर जीत हासिल की। इससे पहले पुरुष युगल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने रजत पदक जीता था।

रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने एशियाई खेलों में कमाल कर दिया। उन्होंने 42 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीत लिया। बोपन्ना शनिवार (30 सितंबर) को रूतुजा भोसले के साथ मिलकर मिश्रित युगल स्पर्धा में चैंपियन बने। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के सुंग हाओ और एन शुओ की जोड़ी को 2-6, 6-3 (10-4) से हराकर जीत हासिल की। इससे पहले पुरुष युगल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने रजत पदक जीता था।
बोपन्ना और रूतुजा ने मैच में धीमी शुरुआत की। दोनों पहला सेट 2-6 से हार गए। पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना और रूतुजा ने जोरदार वापसी की। दोनों ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में सुपर टाई-ब्रेक हुआ। इसमें बोपन्ना और रूतुजा ने 10-4 से बाजी मारी।
विज्ञापन
Trending Videos
बोपन्ना और रूतुजा ने मैच में धीमी शुरुआत की। दोनों पहला सेट 2-6 से हार गए। पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना और रूतुजा ने जोरदार वापसी की। दोनों ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में सुपर टाई-ब्रेक हुआ। इसमें बोपन्ना और रूतुजा ने 10-4 से बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले
- फोटो : सोशल मीडिया
𝐀𝐧𝐝 𝐢𝐭'𝐬 𝐚 𝐆𝐎𝐋𝐃! 🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) September 30, 2023
Bopanna & Bhosale defeat 🔝 seeds Chinese Taipei to claim 🥇 in the #Tennis Mixed doubles category 🥇
Congratulations to the dynamic duo 👏#HangzhouAsianGames #AsianGames #SonyLIV pic.twitter.com/Jd14UiaunL
बोपन्ना का दूसरा स्वर्ण
रोहन बोपन्ना अब दो बार के एशियाई खेल चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल में जीत हासिल की थी। 43 साल के इस खिलाड़ी ने उम्र को बस एक नंबर साबित कर दिया। उनके अनुभव का लाभ रूतुजा को भी मिला। दोनों ने मिलकर चीनी ताइपे की जोड़ी को चौंका दिया।