सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Asian Weightlifting Championships Mirabai chanu will not try her best coach said it is not right to take risk

Asian Wrestling Championships: अपने सर्वश्रेष्ठ का प्रयास नहीं करेंगी मीराबाई, कोच बोले- जोखिम लेना ठीक नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 05 May 2023 01:05 AM IST
सार

2021 की ताशकंद में हुई एशियाई चैंपियनशिप मीरा के लिए ऐतिहासिक थी। उन्होंने वहां क्लीन एंड जर्क में 119 किलो वजन उठाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था जो आज भी कायम है।

विज्ञापन
Asian Weightlifting Championships Mirabai chanu will not try her best coach said it is not right to take risk
मीराबाई चानू - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोक्यो ओलंपिक के बाद स्नैच की नई तकनीकि के बावजूद मीराबाई चानू की पहुंच से 90 किलो वजन दूर रहा है। यही कारण है कि पूर्व विश्व चैंपियन यह लिफ्टर शुक्रवार से जिंजू (कोरिया) में शुरू हो रही एशियाई चैंपियनशिप में 90 किलो का जादुई वजन हर हाल में छूना चाहती हैं, लेकिन चीफ कोच विजय शर्मा पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं। वह ओलंपिक से डेढ़ साल पहले मीरा को अपना सर्वश्रेष्ठ कराने के पक्ष में नहीं हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि मीरा इस ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में सिर्फ भाग लेने के लक्ष्य पर ध्यान दें। इस कोशिश में अगर पदक आ जाता है तो अच्छा है, वरना यहां मीरा के निशाने पर पदक भी नहीं होगा।
Trending Videos


विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल निशाने पर
2021 की ताशकंद में हुई एशियाई चैंपियनशिप मीरा के लिए ऐतिहासिक थी। उन्होंने वहां क्लीन एंड जर्क में 119 किलो वजन उठाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था जो आज भी कायम है। यहां भी उनके सामने टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण विजेता चीनी लिफ्टर झीहुई होउ और हुईहा जियांग होंगी। बावजूद इसके वह अपने सर्वश्रेष्ठ के लिए जोर नहीं लगाएंगी। विजय शर्मा का कहना है कि आगे विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल समेत तीन ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट बाकी हैं। इन सभी में खेलना जरूरी है। ऐसे में इतनी जल्दी मीरा को सर्वश्रेष्ठ कराने का जोखिम नहीं वह नहीं ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वार्म अप के दौरान लेंगे अंतिम फैसला
मीरा का कहना है कि वह दिल से चाहती हैं कि स्नैच में यहां 90 किलो वजन उठाएं, लेकिन अंत में कोच उन्हें जैसा निर्देश देंगे वह वैसा करेंगी। विजय के मुताबिक उनकी योजना स्नैच में 83 से 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 108 से 109 किलो से शुरुआत कराने की है। हालांकि कंपटीशन से पहले वार्मअप में अगर उन्हें लगा कि मीरा का शरीर पूरी तरह खुल चुका है तो वह स्नैच में एक बार 90 किलो के प्रयास का सोचेंगे। स्नैच में वह तीनों लिफ्टें उठवाएंगे, जबकि क्लीन एंड जर्क में एक या दो लिफ्ट पर ही वह छोड़ देंगे। इस प्रदर्शन में अगर पदक आ जाता है तो यह सोने पे सुहागा होगा।

जेरमी, बिंदिया के एशियाई खेल के बाद बदलेंगे भार
चैंपियनशिप में बिंदिया रानी (55), शुभम तोडकर (61), एन अजीत (73), जेरमी लालरिनुनगा (67), अचिंता श्यूली (73) ही खेल रहे हैं। विजय ने बिंदिया को 59 और जेरमी को 73 किलो में ओलंपिक में खिलाने की योजना बनाई है, लेकिन एशियाई खेलों में पदक की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वह बिंदिया और जेरमी को वापस 55 और 67 किलो में ले आए हैं। विजय कहते हैं कि एशियाई खेलों के बाद दोनों को वापस 59 और 73 किलो में आ जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed