सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Badminton ›   Lakshya Sen and Kidambi Srikanth will continue their quest for title this season at Arctic Open preview

Arctic Open: आर्कटिक ओपन में लक्ष्य और किदांबी पर होंगी नजरें, भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वंता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 06 Oct 2025 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार

इस सत्र में लक्ष्य सिर्फ हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे जहां वह उपविजेता रहे थे। दूसरी ओर, मलयेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत पूरे सत्र में निरंतरता की कमी से जूझते रहे हैं।

Lakshya Sen and Kidambi Srikanth will continue their quest for title this season at Arctic Open preview
लक्ष्य सेन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत की नजरें मंगलवार से शुरू हो रहे आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने की होगी। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के पास यहां मौजूदा सत्र में अपना पहला खिताब जीतने का अच्छा अवसर रहेगा। लक्ष्य को पहले दौर में जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त कोडाई नाराओका की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। वहीं, श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत रासमुस गेम्के के खिलाफ करेंगे।

हांगकांग ओपन के उपविजेता रहे हैं लक्ष्य
इस सत्र में लक्ष्य सिर्फ हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे जहां वह उपविजेता रहे थे। विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को नाराओका को हराने के लिए आक्रामकता और संयम के बीच संतुलन बनाना होगा क्योंकि विरोधी खिलाड़ी का डिफेंस मजबूत है और वह कमजोर खेल का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, मलयेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत पूरे सत्र में निरंतरता की कमी से जूझते रहे हैं। श्रीकांत को डेनमार्क के खिलाड़ी को पछाड़ने के लिए तकनीकी विविधता और नेट पर खेल के नियंत्रण पर निर्भर रहना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत के युवा खिलाड़ियों में इस साल यूएस ओपन सुपर 300 के साथ अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाले आयुष शेट्टी पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न की कड़ी चुनौती का सामना करेंगे। मकाऊ ओपन सुपर 300 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले थारुण मन्नेपल्ली का सामना फ्रांस के सातवें वरीयता प्राप्त टोमा जूनियर पोपोव से होगा, जबकि इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर मौजूदा सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किरण जॉर्ज पहले दौर में जापान के कोकी वातानबे से भिड़ेंगे। एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को पहले दौर में फ्रांस के तीसरे वरीयता प्राप्त क्रिस्टो पोपोव की कड़ी चुनौती मिलेगी।

महिला एकल में तान्या हेमंत पहले दौर में चीनी ताइपे की हुआंग चिंग पिंग के खिलाफ उतरेंगी, जबकि अनमोल खरब का सामना चीनी ताइपे की ही छठी वरीयता प्राप्त लिन शियांग से होगा। महिला युगल में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी की भिड़ंत येउंग एनगा टिंग और येउंग पुई लैम की हांगकांग की पांचवीं वरीयता जोड़ी से होगी, जबकि ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो मिश्रित युगल में फ्रांस के लुकास रेनॉयर और कैमिली पोग्नांटे के खिलाफ उतरेंगे। मोहित जगलान और लक्षिता जगलान की युवा जोड़ी का सामना ब्रायन वासिंक और देबोरा जिली की नीदरलैंड की जोड़ी से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed