BWF: पीवी सिंधू को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी, तीसरी बार बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग में शामिल; 2029 तक होगा कार्यकाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 10 Oct 2025 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार
सिंधू इससे पहले 2017 से 2025 तक आयोग में कार्यरत थीं। वह 2020 से बीडब्ल्यूएफ इंटीग्रिटी एम्बेसडर हैं। उन्हें एन से यंग (कोरिया), दोहा हनी (मिस्र), जिया यी फैन (चीन) और देबोरा जिल (नीदरलैंड) के साथ एथलीट आयोग में नामित किया गया था।

पीवी सिंधू
- फोटो : PTI