{"_id":"65468229de2c239159035260","slug":"chess-world-cup-vaishali-takes-solo-lead-by-defeating-stepanova-vidit-plays-out-a-draw-2023-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chess World Cup: वैशाली ने स्टेपानोवा को हराकर एकल बढ़त हासिल की, विदित ने ड्रॉ खेला","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Chess World Cup: वैशाली ने स्टेपानोवा को हराकर एकल बढ़त हासिल की, विदित ने ड्रॉ खेला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, आइल ऑफ मैन
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 04 Nov 2023 11:10 PM IST
सार
शतरंज विश्वकप के फाइनल में पहुंच कर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले आर प्रज्ञानंद की बड़ी बहन आर वैशाली को यहां चैंपियन बनने के लिए दो और मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
विज्ञापन
प्रगनानंदा और आर वैशाली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारत की आर वैशाली फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में यहां पूर्व विश्व चैंपियन बुल्गारिया की एंटोनेटा स्टेपानोवा की रक्षण को भेदने में सफलता हासिल करने के बाद तालिका में एकल बढ़त बनाने में कामयाब रही। अपने कॅरिअर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेल रहीं वैशाली ने इस प्रक्रिया में अपना चौथा ‘ग्रैंडमास्टर नार्म (मानदंड)’ भी पूरा किया। उन्हें इस उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की तीसरी महिला बनने के लिए केवल सात रेटिंग अंकों की आवश्यकता है।
शतरंज विश्वकप के फाइनल में पहुंच कर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले आर प्रज्ञानंद की बड़ी बहन आर वैशाली को यहां चैंपियन बनने के लिए दो और मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उनके नाम सात अंक है और दो दौर के मुकाबले बचे है। इसमें चीन की झोंगी तान से उन्हें कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। ओपन वर्ग में विदित गुजराती ने रूस के आंद्रे एसिपेंको से ड्रॉ खेला और 6.5 अंकों के साथ छह खिलाड़ियों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
अमेरिका के फैबियानो कारूआना और हिकारू नाकामुरा, रोमानिया के डीक बोगडान-डैनियल, ईरान के परहम माघसूदलू और एसिपेंको भी इस स्कोर के साथ शीर्ष पर है। अर्जुन एरिगैसी ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ एक और ड्रा खेला। अन्य भारतीयों में निहाल सरीन जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हो गए। प्रज्ञानंद ने कजाकिस्तान के रिनैट जुमाबायेव को हराकर दूसरी जीत दर्ज की जबकि पी हरिकृष्णा ने आर्मेनिया के एच. मेलकुमियान में मात दी।
Trending Videos
शतरंज विश्वकप के फाइनल में पहुंच कर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले आर प्रज्ञानंद की बड़ी बहन आर वैशाली को यहां चैंपियन बनने के लिए दो और मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उनके नाम सात अंक है और दो दौर के मुकाबले बचे है। इसमें चीन की झोंगी तान से उन्हें कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। ओपन वर्ग में विदित गुजराती ने रूस के आंद्रे एसिपेंको से ड्रॉ खेला और 6.5 अंकों के साथ छह खिलाड़ियों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका के फैबियानो कारूआना और हिकारू नाकामुरा, रोमानिया के डीक बोगडान-डैनियल, ईरान के परहम माघसूदलू और एसिपेंको भी इस स्कोर के साथ शीर्ष पर है। अर्जुन एरिगैसी ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ एक और ड्रा खेला। अन्य भारतीयों में निहाल सरीन जर्मनी के विंसेंट कीमर से हार के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हो गए। प्रज्ञानंद ने कजाकिस्तान के रिनैट जुमाबायेव को हराकर दूसरी जीत दर्ज की जबकि पी हरिकृष्णा ने आर्मेनिया के एच. मेलकुमियान में मात दी।