{"_id":"690f8700e853af94100ddfcf","slug":"chess-world-cup-world-champion-gukesh-bows-out-after-losing-to-frederik-svane-2025-11-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शतरंज विश्व कप: फ्रेडरिक स्वेन से हारकर विश्व चैंपियन गुकेश बाहर, एरिगेसी और प्रज्ञानंद अंतिम-32 में पहुंचे","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
शतरंज विश्व कप: फ्रेडरिक स्वेन से हारकर विश्व चैंपियन गुकेश बाहर, एरिगेसी और प्रज्ञानंद अंतिम-32 में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 08 Nov 2025 11:38 PM IST
सार
गुकेश को तीसरे दौर की दूसरी बाजी में पराजय का सामना करना पड़ा। वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञानंद ने क्रमशः उज्बेकिस्तान के शमसिद्दीन वोखिदोव और आर्मेनिया के रॉबर्ट होवहानिस्यान को हराकर अंतिम-32 चरण में जगह बनाई।
विज्ञापन
डी गुकेश
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
विश्व चैंपियन डी गुकेश शनिवार को शतरंज विश्व कप के तीसरे दौर में जर्मनी के फ्रेडरिक स्वेन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। गुकेश को तीसरे दौर की दूसरी बाजी में पराजय का सामना करना पड़ा। वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञानंद ने क्रमशः उज्बेकिस्तान के शमसिद्दीन वोखिदोव और आर्मेनिया के रॉबर्ट होवहानिस्यान को हराकर अंतिम-32 चरण में जगह बनाई।
इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा और वी. प्रणव भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-32 में पहुंच चुके हैं। हरिकृष्णा ने बेल्जियम के डेनियल दर्धा को 1.5-0.5 से हराया, जबकि प्रणव ने लिथुआनिया के टिटास स्ट्रेमाविसियस को समान अंतर से मात दी। हरिकृष्णा टूर्नामेंट के अंतिम-32 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने शुरुआती बाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल की और दूसरे गेम में बढ़त बरकरार रखी। प्रणव ने भी पहले काले मोहरों से मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त किया और फिर सफेद मोहरों से निर्णायक जीत दर्ज की।
हालांकि, दिप्तयान घोष का सफर तीसरे दौर में समाप्त हो गया। उन्होंने आर्मेनिया के गैब्रियल सर्गिसियन के खिलाफ पहला गेम ड्रॉ खेला, लेकिन दूसरे में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दौर में रूस के दिग्गज इयान नेपोमनियाची को हराने वाले दिप्तयान 0.5-1.5 से पराजित हुए और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
Trending Videos
इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा और वी. प्रणव भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-32 में पहुंच चुके हैं। हरिकृष्णा ने बेल्जियम के डेनियल दर्धा को 1.5-0.5 से हराया, जबकि प्रणव ने लिथुआनिया के टिटास स्ट्रेमाविसियस को समान अंतर से मात दी। हरिकृष्णा टूर्नामेंट के अंतिम-32 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने शुरुआती बाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल की और दूसरे गेम में बढ़त बरकरार रखी। प्रणव ने भी पहले काले मोहरों से मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त किया और फिर सफेद मोहरों से निर्णायक जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, दिप्तयान घोष का सफर तीसरे दौर में समाप्त हो गया। उन्होंने आर्मेनिया के गैब्रियल सर्गिसियन के खिलाफ पहला गेम ड्रॉ खेला, लेकिन दूसरे में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दौर में रूस के दिग्गज इयान नेपोमनियाची को हराने वाले दिप्तयान 0.5-1.5 से पराजित हुए और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।