{"_id":"69273c9dfb98e4d38f0e407e","slug":"fide-chess-wc-javokhir-sindarov-becomes-youngest-chess-world-cup-winner-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIDE Chess World Cup: 19 साल के जवोखिमीर सिनदारोव ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व कप चैंपियन बने","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
FIDE Chess World Cup: 19 साल के जवोखिमीर सिनदारोव ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व कप चैंपियन बने
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गोवा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:16 PM IST
सार
टाईब्रेक में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 19 वर्षीय सिनदारोव ने वेई यी की एक गलती का फायदा उठाते हुए अपना पहला विश्व कप खिताब जीता और इसी के साथ विश्व कप इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियन भी बन गए।
विज्ञापन
जवोखिमीर सिनदारोव
- फोटो : FIDE
विज्ञापन
विस्तार
उज्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर जवोखिमीर सिनदारोव ने इतिहास रचते हुए चीन के वेई यी को फाइनल में हराकर फिडे चेस विश्व कप अपने नाम कर लिया। टाईब्रेक में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 19 वर्षीय सिनदारोव ने वेई यी की एक गलती का फायदा उठाते हुए अपना पहला विश्व कप खिताब जीता और इसी के साथ विश्व कप इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियन भी बन गए।
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी किया क्वालिफाई
सिनदारोव की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वे इस मेगा इवेंट में 16वीं सीड के रूप में उतरे थे। वह पिछले एक साल में बड़ी चेस प्रतियोगिताओं को जीतने वाले तीसरे किशोर खिलाड़ी बन गए। 2024 में गुकेश ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी, जबकि दिव्या देशमुख ने इस साल महिला चेस विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। सिनदारोव और वेई यी दोनों ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। इनके अलावा रूस के आंद्रे एसिपेंको ने तीसरा और अंतिम स्लॉट हासिल किया।
Trending Videos
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी किया क्वालिफाई
सिनदारोव की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वे इस मेगा इवेंट में 16वीं सीड के रूप में उतरे थे। वह पिछले एक साल में बड़ी चेस प्रतियोगिताओं को जीतने वाले तीसरे किशोर खिलाड़ी बन गए। 2024 में गुकेश ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी, जबकि दिव्या देशमुख ने इस साल महिला चेस विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। सिनदारोव और वेई यी दोनों ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। इनके अलावा रूस के आंद्रे एसिपेंको ने तीसरा और अंतिम स्लॉट हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
🇺🇿 Javokhir Sindarov is the Winner of the FIDE World Cup 2025 🏆#FIDEWorldCup #Goa pic.twitter.com/Sh67mYqT2N
— International Chess Federation (@FIDE_chess) November 26, 2025
#WATCH | Arpora | Goa CM Pramod Sawant attended the closing ceremony of the FIDE Chess World Cup. pic.twitter.com/lbXHbxtBeE
— ANI (@ANI) November 26, 2025