{"_id":"696886f29145199c0c02eba2","slug":"500m-ticket-requests-vs-rising-security-concerns-the-dual-reality-of-fifa-world-cup-2026-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA World Cup: 50 करोड़ टिकट्स की डिमांड! लेकिन क्या फीफा विश्व कप पर बढ़ रही है सुरक्षा को लेकर चिंता? जानें","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA World Cup: 50 करोड़ टिकट्स की डिमांड! लेकिन क्या फीफा विश्व कप पर बढ़ रही है सुरक्षा को लेकर चिंता? जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार
फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट रिक्वेस्ट 500 मिलियन पार कर गई हैं, जो वैश्विक उत्साह को दर्शाती हैं। लेकिन महंगे टिकट, सुरक्षा चिंताओं और अमेरिकी राजनीतिक अस्थिरता ने फैंस में बेचैनी पैदा कर दी है। हजारों फैंस टिकट प्रोसेस से बाहर हुए हैं और फीफा अब सुरक्षा व प्रतिष्ठा को लेकर इमरजेंसी प्लानिंग कर रहा है।
फीफा विश्व कप 2026
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
फीफा वर्ल्ड कप 2026 को लेकर दुनियाभर में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। फीफा के मुताबिक, सिर्फ एक महीने में 500 मिलियन (50 करोड़) से ज्यादा टिकट रिक्वेस्ट दर्ज की गईं। यह संख्या खुद में रिकॉर्ड है और बताती है कि दुनिया आज भी वर्ल्ड कप को लेकर कितनी दीवानी है।
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो ने कहा, 'महज एक महीने में पांच लाख टिकटों के लिए अनुरोध आना सिर्फ मांग से कहीं अधिक है - यह एक वैश्विक संदेश है। “हमारी एक ही खेद है कि हम हर फैन को स्टेडियम में जगह नहीं दे सकते।' टिकट रिक्वेस्ट फीफा के सभी 211 सदस्य देशों से आईं। मेजबान देशों (यूएसए, कनाडा, मेक्सिको) को छोड़कर सबसे ज्यादा डिमांड जर्मनी, इंग्लैंड, ब्राज़ील, स्पेन, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और कोलंबिया से रही।
Trending Videos
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो ने कहा, 'महज एक महीने में पांच लाख टिकटों के लिए अनुरोध आना सिर्फ मांग से कहीं अधिक है - यह एक वैश्विक संदेश है। “हमारी एक ही खेद है कि हम हर फैन को स्टेडियम में जगह नहीं दे सकते।' टिकट रिक्वेस्ट फीफा के सभी 211 सदस्य देशों से आईं। मेजबान देशों (यूएसए, कनाडा, मेक्सिको) को छोड़कर सबसे ज्यादा डिमांड जर्मनी, इंग्लैंड, ब्राज़ील, स्पेन, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और कोलंबिया से रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन मैचों की सबसे ज्यादा मांग?
- सबसे ज्यादा टिकट रिक्वेस्ट कोलंबिया बनाम पुर्तगाल (मियामी, 27 जून) के लिए आईं।
- इसके बाद, मेक्सिको बनाम दक्षिण कोरिया (गुआडालाजारा, 18 जून) और फाइनल (न्यू जर्सी, 19 जुलाई) मैचों के लिए रिक्वेस्ट आईं।
- लॉटरी रिजल्ट की घोषणा पांच फरवरी से पहले नहीं की जाएगी।
टिकट के दामों पर गहमागहमी
- उत्साह के बीच टिकट दरों ने विवाद भी खड़ा किया। कई यूरोपीय फैन ग्रुप्स ने शिकायत की कि कीमतें बेहद ज्यादा हैं।
- फुटबॉल सपोर्टर्स यूरोप (FSE) के मुताबिक टिकट कतर 2022 की तुलना में लगभग पांच गुना महंगे हैं।
- आलोचनाओं के बाद फीफा ने दिसंबर में 60 डॉलर की एक नई लो-कॉस्ट कैटेगरी शुरू की।
सुरक्षा और अशांति पर सवाल
उत्साह के साथ चिंता की एक परत भी जुड़ रही है। अमेरिकी शहरों में राजनीतिक तनाव, गोलीबारी की घटनाएं और कानून-व्यवस्था को लेकर आशंकाएं फैंस को हतोत्साहित कर रही हैं। रोया न्यूज के मुताबिक, 16,800 फैंस ने टिकट प्रोसेस से खुद को रातोंरात बाहर कर लिया, जिनमें से कई ने सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैंपेन को समर्थन दिया। कई विदेशी समर्थकों ने सुरक्षा, पुलिसिंग और संभावित अशांति की चिंताओं का हवाला दिया। मिनियापोलिस में आईसीई संबंधी गोलीबारी घटना के बाद फैंस के बीच डर और बढ़ गया।
उत्साह के साथ चिंता की एक परत भी जुड़ रही है। अमेरिकी शहरों में राजनीतिक तनाव, गोलीबारी की घटनाएं और कानून-व्यवस्था को लेकर आशंकाएं फैंस को हतोत्साहित कर रही हैं। रोया न्यूज के मुताबिक, 16,800 फैंस ने टिकट प्रोसेस से खुद को रातोंरात बाहर कर लिया, जिनमें से कई ने सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैंपेन को समर्थन दिया। कई विदेशी समर्थकों ने सुरक्षा, पुलिसिंग और संभावित अशांति की चिंताओं का हवाला दिया। मिनियापोलिस में आईसीई संबंधी गोलीबारी घटना के बाद फैंस के बीच डर और बढ़ गया।
तीन देश, 48 टीमें, लेकिन अब डर भी सफर में शामिल
फीफा वर्ल्ड कप 2026 कई मायनों में ऐतिहासिक है। पहली बार 48 टीमों वाला फॉर्मेट खेला जाएगा। वहीं, फीफा विश्व कप पहली बार तीन देशों में संयुक्त मेजबानी (अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको) में होगा। हालांकि, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के कई फैंस अब यात्रा पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 कई मायनों में ऐतिहासिक है। पहली बार 48 टीमों वाला फॉर्मेट खेला जाएगा। वहीं, फीफा विश्व कप पहली बार तीन देशों में संयुक्त मेजबानी (अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको) में होगा। हालांकि, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के कई फैंस अब यात्रा पर पुनर्विचार कर रहे हैं।
फीफा की इमरजेंसी मीटिंग
फैंस की बढ़ती चिंता को देखते हुए फीफा ने इस हफ्ते आपात बैठक बुलाने का फैसला लिया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल, टिकट विड्रॉल और फैन शिफ्टिंग, एजेंडा में शामिल होंगे। साथ ही इस बात पर भी चर्चा होगी कि क्या इससे टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा पर असर पड़ेगा।
फैंस की बढ़ती चिंता को देखते हुए फीफा ने इस हफ्ते आपात बैठक बुलाने का फैसला लिया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल, टिकट विड्रॉल और फैन शिफ्टिंग, एजेंडा में शामिल होंगे। साथ ही इस बात पर भी चर्चा होगी कि क्या इससे टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा पर असर पड़ेगा।