सब्सक्राइब करें

Lionel Messi: मेसी के भारत दौरे का पहला चरण कोलकाता में, दिल्ली-मुंबई और अहमदाबाद भी स्वागत को तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 02 Aug 2025 04:13 PM IST
सार

सूत्र ने कहा, 'सब कुछ तय हो गया है और हमें मेसी से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जल्दी ही उसके सोशल मीडिया हैंडिल पर इसकी जानकारी मिलेगी। अभी प्रस्तावित कार्यक्रम पर सहमति बन गई है।

विज्ञापन
First leg of Lionel Messi India tour in Kolkata, Delhi-Mumbai and Ahmedabad also ready to welcome him
लियोनल मेसी - फोटो : ANI

अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो कोलकाता के फुटबॉल प्रेमियों को एक दशक बाद महान फुटबॉलर लियोनल मेसी के दीदार का मौका मिलेगा जो कोलकाता के बाद अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जानकार सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग समेत सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है लेकिन मेसी की ओर से आधिकारिक पुष्टि मिलना बाकी है।

loader
Trending Videos
First leg of Lionel Messi India tour in Kolkata, Delhi-Mumbai and Ahmedabad also ready to welcome him
मेसी - फोटो : ANI

सूत्र ने कहा, 'सब कुछ तय हो गया है और हमें मेसी से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जल्दी ही उसके सोशल मीडिया हैंडिल पर इसकी जानकारी मिलेगी। अभी प्रस्तावित कार्यक्रम पर सहमति बन गई है। हमें सोशल मीडिया पर उनकी ओर से पुष्टि का इंतजार है जो जल्दी ही आएगी।' कार्यक्रम के अनुसार मेसी 12 दिसंबर को रात दस बजे कोलकाता पहुंचेंगे जहां वह दो दिन और एक रात रुकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
First leg of Lionel Messi India tour in Kolkata, Delhi-Mumbai and Ahmedabad also ready to welcome him
लियोनल मेसी - फोटो : Instagram @LeoMessi

कोलकाता में 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम होगा जिसके बाद वीआईपी रोड पर लेकटाउन श्रीभूमि में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा। इसके बाद वह ईडन गार्डंस जाएंगे जहां दोपहर 12 से डेढ बजे तक जीओएटी कप और जीओएटी कॉन्सर्ट होगा। सूत्र ने कहा, 'वह प्रति टीम सात खिलाड़ियों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे। ईडन गार्डंस पर होने वाले इस आयोजन के लिये टिकट की न्यूनतम दर 3500 रूपये होगी। हमें उम्मीद है कि 68000 की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा होगा। मेसी वहां एक घंटा 20 मिनट तक होंगे।

First leg of Lionel Messi India tour in Kolkata, Delhi-Mumbai and Ahmedabad also ready to welcome him
लियोनल मेसी - फोटो : एएनआई / इंस्टाग्राम@मेसी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें वहां सम्मानित कर सकती हैं। मेसी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद में अडाणी फाउंडेशन के निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे जहां सीसीआई पर शाम 3.45 पर 'मीट एंट ग्रीट' कार्यक्रम होगा। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम पर शाम 5.30 से जीओएटी कप और कॉन्सर्ट होगा। सूत्र ने बताया कि इसके लिए वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग हो चुकी है।

विज्ञापन
First leg of Lionel Messi India tour in Kolkata, Delhi-Mumbai and Ahmedabad also ready to welcome him
मेसी - फोटो : CONMEBOL Copa América Twitter

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मेसी सात सात खिलाड़ियों वाला क्रिकेट मैच एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ खेल सकते हैं, लेकिन सूत्र ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, 'मुंबई में कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। भारतीय हस्तियों की मौजूदगी में सॉफ्ट बॉल और सॉफ्ट टच मैच ही होगा जो उनके सफर का जश्न होगा।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed