{"_id":"67e6217cf0218cef420c77d3","slug":"forensic-expert-statement-came-4-5-years-after-death-of-great-footballer-diego-maradona-know-what-he-said-2025-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Diego Maradona: महान फुटबॉलर माराडोना के निधन के 52 महीने बाद आया फॉरेंसिक एक्सपर्ट का बयान, बोले- उनकी मौत...","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Diego Maradona: महान फुटबॉलर माराडोना के निधन के 52 महीने बाद आया फॉरेंसिक एक्सपर्ट का बयान, बोले- उनकी मौत...
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्यूनस आयर्स
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 28 Mar 2025 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
कैसिनेली ने कहा कि माराडोना के दिल का वजन सामान्य से लगभग दोगुना था। इससे उन्हें अपनी मृत्यु से कम से कम 12 घंटे पहले काफी दर्द हुआ होगा।

माराडोना
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन को 52 महीने बीत चुके हैं। हालांकि, उनके मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। उनके शव की स्थिति से पता चला था कि उनकी मौत अत्यधिक दर्द के कारण हुई थी। ऐसे में उनकी हत्या का आरोप सात चिकित्सा पेशेवरों पर लगा था। इन पर आरोप था कि माराडोना के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरती गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
अब एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट जो कि शव परीक्षा का हिस्सा रहे थे, उन्होंने गुरुवार को आरोपी सातों चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ गवाही दी। फॉरेंसिक डॉक्टर मौरिसियो कैसिनेली ने कहा कि माराडोना के फेफड़ों में कम से कम 10 दिनों से पानी जमा हो रहा था, लेकिन उनकी मौत हार्ट फेलियर और लिवर सिरोसिस के कारण हुई थी। उन्होंने न्यायाधीशों से कहा कि उनकी देखभाल करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को इस मामले में ध्यान देना चाहिए था।
SRH vs LSG: मेगा नीलामी में रहे अनसोल्ड, लखनऊ ने दिया मौका तो उठाया लाभ; चार विकेट लेकर चमके शार्दुल ठाकुर
SRH vs LSG: मेगा नीलामी में रहे अनसोल्ड, लखनऊ ने दिया मौका तो उठाया लाभ; चार विकेट लेकर चमके शार्दुल ठाकुर
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसिनेली ने कहा कि माराडोना के दिल का वजन सामान्य से लगभग दोगुना था। इससे उन्हें अपनी मृत्यु से कम से कम 12 घंटे पहले काफी दर्द हुआ होगा। माराडोना का 25 नवंबर, 2020 को 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिमाग में खून का थक्का जमा होने की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी और वह अपने घर में रिहैब और रेस्ट पर थे। उन्होंने दशकों तक कोकीन और शराब की लत से लड़ाई लड़ी थी। माराडोना की मेडिकल टीम पर मुकदमा है। इस पूरे कांड को अभियोजकों ने माराडोना के जीवन के अंतिम दिनों का 'हॉरर थिएटर' कहा है।
माराडोना की मौत दिल का दौरा पड़ने और एक्यूट पल्मोनरी एडिमा (ऐसी स्थिति जहां फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है) की वजह से हुई। कैसिनेली ने कहा कि जिस घर में माराडोना का निधन हुआ, वह रिहैब के लिए उपयुक्त स्थान नहीं था। मामले में उनकी मेडिकल टीम के सात चिकित्सा पेशेवरों पर 'संभावित इरादे से हत्या' का आरोप लगाया गया है। उन पर आरोप है कि यह जानने के बावजूद कि घर लाना उनके मरीज की मौत का कारण बन सकता है, माराडोना को घर लाया गया।
SRH vs LSG: ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ लखनऊ ने खोला जीत का खाता, शार्दुल के बाद पूरन-मार्श ने मचाया धमाल
SRH vs LSG: ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ लखनऊ ने खोला जीत का खाता, शार्दुल के बाद पूरन-मार्श ने मचाया धमाल
इन सातों पर आठ से 25 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। अभियोजकों का आरोप है कि फुटबॉलर को उनकी मृत्यु से पहले दर्द के साथ छोड़ दिया गया था। जुलाई तक चलने वाले लंबे समय से लंबित मुकदमे में लगभग 120 गवाहों के गवाही देने की उम्मीद है।