सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   india vs canada hockey world cup 2018 live match updates

INDvCAN: कनाडा को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, 5-1 से जीता मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 08 Dec 2018 08:04 PM IST
विज्ञापन
india vs canada hockey world cup 2018 live match updates
indian hockey team
विज्ञापन

 

Trending Videos

भारत जब कनाडा के खिलाफ अपना पूल सी का मैच खेलने उतरा तो उसके सामने तस्वीर एकदम साफ थी। भारत को पूल में शीर्ष स्थान हासिल कर सीधे हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कनाडा से बस अपना मैच जीतना था।

भारत के ललित उपाध्याय,मनदीप सिंह और आकाशदीप की त्रिमूर्ति ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह और कोथाजीत सिंह के साथ पूरी ताकत हमलों में झोंक दी। भारत ने आखिरी क्वार्टर में 11 मिनट में चार गोल कर कनाडा के खिलाफ शनिवार को यहां 5-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की।

विज्ञापन
विज्ञापन


भारत ने पूल सी में तीन मैचों से सात अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल कर सीधे क्वार्टर फाइनल में स्थान दिला दिया। बेल्जियम के इतने ही मैचों से एकसमान अंक रहे लेकिन भारत ने अपने बेहतर गोल अंतर के आधार पर उसे दूसरे स्थान पर धकेल दिया। 

बेल्जियम ने अपने आखिरी पूल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया। अब बेल्जियम पूल में दूसरे और कनाडा भारत से बड़े अंतर से हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को गोल में पीछे छोड़ कर तीसरे स्थान पर रहकर क्रॉसओवर में पहुंच गया। मैन ऑफ द मैच बनारस के ललित उपाध्याय ने दो गोल किए जबकि चिंगलेनसाना सिंह, ड्रैग फ्लिकर अमित रोहिदास और हरमनप्रीत सिंह भी स्कोर करने में सफल रहे।   कनाडा के लिए अकेला गोल लोरिस वान सून ने तीसरे क्वार्टर के नौवें मिनट में दागा।

भारत के आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया। कप्तान डिफेंडर स्कॉट टपर, मार्क पियरसन, गॉडर्न जॉन्सटन सभी अपने गोलरक्षक  डेविड कार्टर के साथ अपने किले की चौकसी में जुटे नजर आए। डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह खुद ओवर लैप कर आगे बढ़े और भारत को 12 वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर दिलाया।

यहां देखें मैच का लाइव अपडेट:

हरमनप्रीत सिंह ने इस पर खुद बेहतरीन ड्रैग फ्लिक  पर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। भारत को अगले ही मिनट चिंगलेनसाना के प्रयास पर दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर गेंद ही ठीक से नहीं रूकी।

चिंगलेनसाना के पास पर सुमित के शॉट को मैच के 23 वें मिनट में गोलरक्षक कार्टर ने रोक कर कनाडा को और गोल खाने से बचाया। कोथाजीत के कॉर्नर से समानांतर शॉट पर सिमरनजीत ने गेंद को कब्जे में लिया जरूर लेकिन ठीक से शॉट नहीं जमा पाए। भारत हाफ टाइम तक 1-0 से आगे था। भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक अंदाज में हमले जारी रखे लेकिन अपनी बढ़त को और बढ़ा नहीं सका।

भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी आक्रामक अंदाज में आगाज जरूर किया लेकिन कमजोर फिनिशिंग के चलते गोल नहीं कर पाया। तीसरे र्क्वाटर के नौवें मिनट में जवाबी हमले पर लोरिस वान सून ने भारत के उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह और गोलरक्षक  पीआर श्रीजेश को छका गोल कर कनाडा को एक-एक की बराबरी दिला दी। 

चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट में कोथाजीत ने बाएं से तेजी से बढ़कर बढ़िया शॉट डी की ओर लगाया और इस पर चिंगलेनसाना सिंह ने डी में घुसकर गेंद को गोल में डाल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट ललित उपाध्याय ने कनाडा के डिफेंडर से गेंद छीनी और डी के भीतर तेज वॉली जमा गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया।

अमित रोहिदास ने चार मिनट बाद चौथे पेनल्टी कॉर्नर गोल कर भारत की बढ़त 4-1 कर दी। सुमित के बेहतरीन पर खेल खत्म होने से पहले ललित उपाध्याय ने मैच का अपना दूसरा गोल भारत को 5-1 से जीत दिला दी। भारत ने कनाडा को 5-1 से हराकर ओलंपिक में उसके खिलाफ इसी बड़े अंतर से जीत के अपने प्रदर्शन की बराबरी की।

असल विश्व कप तो अब शुरू होगा
‘अब पूल के मुकाबले खत्म हुए। आप यह समझ लीजिए की एक चार देशों का टूर्नामेंट खत्म हो गया। अब हम क्वार्टर फाइनल में हैं। असल विश्व कप क्वार्टर फाइनल से ही शुरू होगा। हमारी हर खिलाड़ी को मालूम है कि क्वार्टर फाइनल जैसे नॉकआउट मुकाबले के लिए उससे क्या अपेक्षाएं हैं।’-हरेन्द्र सिंह, भारतीय कोच 

‘हमारा पूरा ध्यान कोच की उम्मीदों पर खरे उतरने पर है। हरेन्द्र सर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को विश्व कप जिता चुके हैं। उन्हें पता है किस खिलाड़ी से क्या काम लेना है। वह यही चाहते हैं कि हमारी टीम बेखौफ हॉकी खेले।’-ललित उपाध्याय, मैन ऑफ द मैच 

चौथा क्वार्टर

पहला मिनट: चिंग्लेसाना ने दागा शानदार गोल, कनाडा पर भारत की 2-1 से बढ़त
दूसरा मिनट: ललित के गोल से चारों खाने चित कनाडा, 3-1 से आगे भारत
पांचवां मिनट: पेनल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास ने दागा मैच का चौथा गोल, 1-4 से पीछे कनाडा

10वां मिनट: कनाडा को मिला मैच का दूसरा येलो कार्ड
12वां मिनट: ललित ने दागा मैच का दूसरा गोल, 5-1 से आगे भारत
आखिरी मिनट में भारत को मिला पनेल्टी कॉर्नर, छठा गोल दागने से चूकी भारतीय टीम



 

तीसरा क्वार्टर
भारतीय मिडलफिल्ड का शानदार प्रयास, डिफ्लेक्शन पर गोल करने से चूके अमित रोहिदास
9वां मिनट: कनाडा का जोरदार काउंटर अटैक, फ्लोरिस वान के गोल से स्कोर 1-1 से बराबर
आखिरी मिनट में मनदीप ने बनाया शानदार मौका, गोल दागने से चूके ललित
तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त, भारत-कनाडा का स्कोर 1-1 से बराबर


दूसरा क्वार्टर
दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू, 1-0 से आगे भारत
दूसरे क्वार्टर में भी भारत का हमला जारी, 1-0 से भारत की बढ़त बरकरार
7वां मिनट: सुमित के शानदार प्रयास को कनाडाई गोलकीपर ने किया नाकाम
आकाशदीप का बेहतरीन डिफ्लेक्शन, कनाडा के सिर से टला दूसरे गोल का खतरा
13वां मिनट: कनाडाई खिलाड़ी को मिला मैच का पहला येलो कार्ड
पहले हाफ का खेल समाप्त, 1-0 से भारत की बढ़त बरकरार

पहला क्वार्टर
दोनों टीमों के बीच दिखी बराबरी की टक्कर, स्कोर 0-0
8वां मिनट: मनप्रीत ने किया बेहतरीन पास, डिफ्लेक्शन से गोल करने में नाकाम दिलप्रीत
9वां मिनट: पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने से चूकी भारतीय टीम
12वां मिनट: हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दागा पहला गोल, कनाडा पर बनाई 1-0 की बढ़त
14वां मिनट: भारत को मिला दूसरा पेनल्टी कॉर्नर, गोल करने का मौका गंवाया


6:57- राष्ट्रगान के लिए दोनों देशों की टीमें मैदान पर मौजूद


इस प्रकार है भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर :- पीआर श्रीजेश, कृष्णन बहादुर पाठक
डिफेंडर:- हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह
मिडफील्डर:- मनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, नीलकंठ शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, चिंग्लेसाना सिंह
फॉरवर्ड :- आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed