{"_id":"5cf2aa49bdec22070460c3a4","slug":"indian-junior-women-s-hockey-team-beat-canada-2-0","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुमताज के डबल से जूनियर हॉकी टीम ने कनाडा को 2-0 से हराया","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
मुमताज के डबल से जूनियर हॉकी टीम ने कनाडा को 2-0 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Sat, 01 Jun 2019 10:09 PM IST
विज्ञापन
national women hockey
विज्ञापन
भारतीय जूनियर महिला टीम ने चार देशों के अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में कनाडा को 2-0 से हरा दिया। भारत के लिए दोनों गोल मुमताज (24वें, 37वें मिनट) ने किए, जबकि गोलकीपर बिचू देवी ने कई बेहतरीन बचाव कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
Trending Videos
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और कनाडा की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाए रखा। टीम ने पहले क्वार्टर में पेनाल्टी स्ट्रोक हासिल किया लेकिन गगनदीप के प्रयास को कनाडा की गोलकीपर ने विफल कर दिया। कनाडाई गोलकीपर ने इसके बाद एक और पेनाल्टी को गोल पोस्ट में जाने से रोक कर भारत को खाता नहीं खोलने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे क्वार्टर में कनाडा की टीम ज्यादा आक्रामक रही और टीम ने पनेाल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन बिचू ने गोल को रोक दिया। मुमताज ने हालांकि 24वें मिनट में भारत का खाता खोला। उन्होंने 37वें मिनट में एक और गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद कनाडा ने कई प्रयास किए लेकिन बिचू ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया।