सुल्तान अजलान शाह कपः मनप्रीत की हैट्रिक से भारत की जीत, कनाडा को 7-3 से हराया
स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर अजलन शाह कप हॉकी टूर्नमेंट के फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली। मनदीप ने 20वें, 27वें और 29वें मिनट में गोल दागे। इससे पहले वरुण कुमार ने भारत को 12वें मिनट में बढत दिलाई थी। हाफटाइम में भारत 4-0 से आगे था। कनाडा के लिए मार्क पीयरसन ने 35वें मिनट में गोल दागा।
भारत के लिए अमित रोहिदास ने 39वें , विवेक प्रसाद ने 55वें और नीलाकांता शर्मा ने 58वें मिनट में गोल दागा। कनाडा के लिए फिन बूथरायड ने 50वें और जेम्स वालास ने 57वें मिनट में गोल दागे। इस जीत से भारत ने टूर्नमेंट में अपराजेय अभियान जारी रखा।
ग्रुप चरण में भारत ने तीन मैच जीते और एक ड्रा खेलकर 10 अंक अर्जित किए। अब एक मैच बाकी रहते भारत फाइनल में पहुंच गया है । उसे शुक्रवार को पोलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है। कोरिया सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि मलेशिया और कनाडा के छह अंक है।
FT: 🇨🇦 3-7 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 27, 2019
Yet again, an all-round India managed to put up a sensational performance in the goal fest against Canada.#IndiaKaGame #SultanAzlanShahCup2019 pic.twitter.com/bBNV4AEGwb