{"_id":"66baf74e87adf18a93069a88","slug":"indian-badminton-player-pramod-bhagat-banned-for-18-months-for-breaching-anti-doping-regulations-paralympics-2024-08-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pramod Bhagat: बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को लगा झटका, डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन पर लगा 18 महीने का बैन","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Pramod Bhagat: बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को लगा झटका, डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन पर लगा 18 महीने का बैन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 13 Aug 2024 11:34 AM IST
सार
बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने 18 महीने का प्रतिबंध लगाया है। उन पर डोपिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
प्रमोद भगत
- फोटो : @PramodBhagat83
विज्ञापन
विस्तार
भारत को टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने 18 महीने का प्रतिबंध लगाया है। उन पर डोपिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई है। इस स्थिति में अब वह पेरिस पैरालंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पेरिस में पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगा।
Trending Videos
बीडब्ल्यूएफ की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि, "एक मार्च 2024 को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (सीएएस) एंटी-डोपिंग डिवीजन ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार ठिकाने की जानकारी न देने के लिए बीडब्ल्यूएफ एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया। एसएल3 एथलीट भगत ने इस फैसले के खिलाफ सीएएस अपील डिवीजन में अपील की। 29 जुलाई 2024 को सीएएस अपील डिवीजन ने भगत की अपील को खारिज कर दिया और ए मार्च 2024 के सीएएस एंटी-डोपिंग डिवीजन के फैसले की पुष्टि की।"Badminton World Federation (BWF) tweets, "Indian Para-badminton Tokyo 2020 gold medallist Pramod Bhagat suspended for 18 months for breaching BWF anti-doping regulations with three whereabouts failures within 12 months...The Badminton World Federation (BWF) can confirm India’s… pic.twitter.com/bYP6qwo53h
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 13, 2024विज्ञापन
बिहार में जन्मे भगत ने पिछले साल फरवरी में पांचवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतकर चीन के लिन डैन की बराबरी की थी। भारतीय पैरा बैडमिंटन के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने कहा - यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है । वह पैरालम्पिक में पदक उम्मीद थे लेकिन वह योद्धा है और मुझे यकीन है कि मजबूती से वापसी करेंगे।