{"_id":"5f517cf78ebc3e54e3060909","slug":"indian-grandmaster-p-iniyan-won-world-open-online-chess-tournament","type":"story","status":"publish","title_hn":"इनियन को विश्व ऑनलाइन शतरंज खिताब","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
इनियन को विश्व ऑनलाइन शतरंज खिताब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,चेन्नई
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 04 Sep 2020 05:02 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने हाल में प्रतिष्ठित वार्षिक विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता। अमेरिका के समय से सामंजस्य बिठाने के लिए उन्होंने रात को अभ्यास किया। तमिलनाडु के इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए।
Trending Videos
वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे। इनियन ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले कई ग्रैंडमास्टर को पछाड़कर खिताब जीता।
इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया। इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन तमिलनाडु के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन