सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Indian pair of Armaan-Harsh entered the Final match of men's doubles category in Pickleball Tournament

Pickleball: अरमान-हर्ष की भारतीय जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, पुरुष युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में किया प्रवेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 27 Oct 2024 02:57 PM IST
सार

भारत के अरमान और हर्ष ने जय ग्रेवाल और जेसन टेलर के भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराया। भारतीय जोड़ी का खिताबी मुकाबले में सामना मिचेल हैरग्रीव्स और रोमन एस्टारेजा की ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी जोड़ी से होगा।

विज्ञापन
Indian pair of Armaan-Harsh entered the Final match of men's doubles category in Pickleball Tournament
अरमान-हर्ष की जोड़ी - फोटो : Pickleball World Rankings
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के अरमान भाटिया ने पुरुष एकल में शानदार प्रदर्शन के बाद हर्ष मेहता के साथ मिलकर दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के कोर्ट में आयोजित पिकलबॉल टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में प्रभावित किया और इस वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन पीडब्ल्यूआई इंडिया मास्टर्स द्वारा किया जा रहा है जिसमें 70 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 
Trending Videos


शुरुआती दिन सिर्फ पुरुष ओपन प्रो एकल और महिला एकल के मैच खेले गए थे, जबकि दूसरे दिन युगल वर्ग में खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की। भारत के अरमान और हर्ष ने जय ग्रेवाल और जेसन टेलर के भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराया। अरमान-हर्ष की जोड़ी ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन किया और इसे 11-3 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में ग्रेवाल-टेलर की जोड़ी ने पलटवार किया और 7-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने जल्द ही वापसी की और दूसरा गेम भी 11-9 से जीता और पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय जोड़ी का खिताबी मुकाबले में सामना मिचेल हैरग्रीव्स और रोमन एस्टारेजा की ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी जोड़ी से होगा जिन्होंने डस्टी बोयेर और नवीन बीस्ली की अमेरिकी जोड़ी को एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अरमान-हर्ष और हैरग्रीव्स-एस्टारेजा की जोड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। 

प्रो महिला युगल वर्ग में युचेही हसिए और जियाओ यि वांग बैकवाल ने ऑस्ट्रेलिया को सोमेर डालाबोना और सारा बर को हराया। इनका फाइनल में सामना रूस वान रीक और केतिलिन हार्ट से होगा। वान रीक और हार्ट की जोड़ी ने एमिलिया सचमिड और साराह जूनियर लिम को हरायकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed