सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Cristiano Ronaldo Avoids Immediate Ban After FIFA Verdict; Eligible to Play at World Cup

रोनाल्डो पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध हटा: विश्व कप में खेलते दिखेंगे, ट्रंप से मीटिंग के बाद फीफा का यू-टर्न?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 10:52 AM IST
सार

फीफा ने यह स्पष्ट किया कि अगर प्रोबेशन अवधि के दौरान रोनाल्डो ने समान या गंभीर स्तर का उल्लंघन किया, तो बाकी दो मैचों का बैन वापस लागू हो जाएगा।

विज्ञापन
Cristiano Ronaldo Avoids Immediate Ban After FIFA Verdict; Eligible to Play at World Cup
रोनाल्डो, इनफैनटिनो और ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा की ओर से बड़ी राहत मिली है। आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में एल्बो मारने के चलते मिले रेड कार्ड के बाद माना जा रहा था कि वे आगामी वर्ल्ड कप 2026 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, फीफा ने उन्हें तीन मैच के प्रतिबंध की सजा सुनाई है, लेकिन उसमें से दो मैचों पर एक साल की प्रोबेशन लागू की गई है। यानी रोनाल्डो ने पहले ही एक मैच का अनिवार्य बैन काट लिया है, और अब वे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पात्र हैं, लेकिन चेतावनी के साथ।
Trending Videos

Cristiano Ronaldo Avoids Immediate Ban After FIFA Verdict; Eligible to Play at World Cup
ट्रंप और रोनाल्डो - फोटो : Twitter/instagram
क्या था मामला?
डबलिन में खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने आयरलैंड के डिफेंडर डारा ओ'शेया को कोहनी मारी थी। फीफा ने इसे हिंसक आचरण माना और सजा निर्धारित की। हालांकि, फीफा ने यह स्पष्ट किया कि अगर प्रोबेशन अवधि के दौरान रोनाल्डो ने समान या गंभीर स्तर का उल्लंघन किया, तो बाकी दो मैचों का बैन वापस लागू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

Cristiano Ronaldo Avoids Immediate Ban After FIFA Verdict; Eligible to Play at World Cup
व्हाइट हाउस डिनर समारोह के दौरान ट्रंप और रोनाल्डो - फोटो : Twitter
फीफा का फैसला क्यों विशेष है?
आम तौर पर ऐसे मामलों में पूरी सजा लागू होती है। दिलचस्प बात यह है कि इसी महीने आर्मेनिया और बुरुंडी के खिलाड़ियों पर भी तीन-तीन मैचों का बैन लगा, लेकिन उन्हें कोई छूट नहीं मिली। इसलिए रोनाल्डो को मिली यह राहत कई सवाल खड़े कर रही है।

Cristiano Ronaldo Avoids Immediate Ban After FIFA Verdict; Eligible to Play at World Cup
फीफा अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो - फोटो : Twitter
VIP मीटिंग का प्रभाव?
फैसले से एक सप्ताह पहले रोनाल्डो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। इस डिनर में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो भी मौजूद थे और उन्होंने रोनाल्डो के साथ फोटो भी ली थी। इस घटना और फैसले के समय ने बहस को और तेज कर दिया है। रोनाल्डो पिछले तीन साल से सऊदी क्लब के लिए खेल रहे हैं और 2034 का वर्ल्ड कप भी सऊदी अरब की मेजबानी में होगा, जिससे राजनीतिक संबंधों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Cristiano Ronaldo Avoids Immediate Ban After FIFA Verdict; Eligible to Play at World Cup
रोनाल्डो (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
क्या फैसला चुनौती दिया जा सकता है?
फीफा ने कहा है कि यह फैसला अपील के लिए खुला है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अपील कौन कर सकता है, आयरलैंड फुटबॉल संघ या वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के संभावित प्रतिद्वंद्वी? पुर्तगाल मार्च में दो फ्रेंडली मैच खेलेगा, पर रोनाल्डो अब उपलब्ध रहेंगे। पांच दिसंबर को वर्ल्ड कप ड्रॉ में ट्रंप भी मौजूद रहेंगे, जहां यह तय होगा कि पुर्तगाल किस ग्रुप में खेलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed