{"_id":"6921f26ad13154d8230446fc","slug":"indias-first-match-in-the-31st-azlan-shah-cup-will-be-against-korea-2025-11-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sultan Azlan Shah Cup: 31वें अजलन शाह कप में भारत का पहला मुकाबला कोरिया से, 23 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Sultan Azlan Shah Cup: 31वें अजलन शाह कप में भारत का पहला मुकाबला कोरिया से, 23 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 22 Nov 2025 10:57 PM IST
सार
पांच बार की चैंपियन और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम भारत 31वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में रविवार को कोरिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
विज्ञापन
हॉकी
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
पांच बार की चैंपियन और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम भारत 31वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में रविवार को कोरिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। अजलन शाह कप का आयोजन 23 से 30 नवंबर तक किया जाएगा। भारत 2019 में उपविजेता बनने के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग ले रहा है। इस बार टूर्नामेंट में भारत, बेल्जियम, कनाडा, कोरिया, न्यूजीलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मुकाबले राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे और शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
संजय की कप्तानी वाली भारतीय टीम की अगली भिड़ंत 24 नवंबर को बेल्जियम, 26 नवंबर को मलयेशिया और 27 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगी, जबकि 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट एफआईएच विश्व कप 2026 और 2026 एशियाई खेलों की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
भारतीय टीम
Trending Videos
संजय की कप्तानी वाली भारतीय टीम की अगली भिड़ंत 24 नवंबर को बेल्जियम, 26 नवंबर को मलयेशिया और 27 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगी, जबकि 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट एफआईएच विश्व कप 2026 और 2026 एशियाई खेलों की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम
- गोलकीपर: पवन, मोहित एच.एस.
- डिफेंस: पी. चंदुरा बॉबी, नीलम संजीप सेस, यशदीप सिवाच, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, कप्तान संजय
- मिडफील्ड: राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, रबिचंद्र सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोहम्मद राहील मौसीन
- फॉरवर्ड: सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सेल्वम कार्ति, आदित्य अर्जुन लालागे, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक