सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Mirabai Chanu: Worried Over Weight Gain Before Championship Gave Up Food; Found Inspiration in Coach Kids

Mirabai Chanu: चैंपियनशिप से पहले वजन बढ़ने से हो गईं थीं परेशान, खाना छोड़ा; कोच और बच्चों से मिली प्रेरणा

हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला ब्यूरो Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 04 Oct 2025 06:49 PM IST
सार

मीरा अमर उजाला को बताती हैं कि उन्होंने अपने पूरे कॅरिअर में वजन कम करने को लेकर इस तरह कठिनाई नहीं देखी। उनके पास खाना छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था। वह गला तर करने के लिए सिर्फ थोड़ा सा पानी और सूप ही ले रहीं थी। इसके बाद ही वह बमुश्किल 48 किलो पर पहुंचीं और कंपटीशन में उतरीं।

विज्ञापन
Mirabai Chanu: Worried Over Weight Gain Before Championship Gave Up Food; Found Inspiration in Coach Kids
मीराबाई चानू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व चैंपियनशिप से पहले दो दिन तक मीराबाई खुद से लड़ाई लड़ रही थीं। उनका वजन काबू नहीं आ रहा था। उन्हें 48 किलो भार वर्ग में खेलना था और वजन 50 के आसपास था। नॉर्वे में कड़ाके की सर्दी थी और तापमान सात से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच था। वजन कम नहीं होते देख मीरा ने दो दिन पहले ही खाने का त्याग कर दिया। मीरा अमर उजाला को बताती हैं कि उन्होंने अपने पूरे कॅरिअर में वजन कम करने को लेकर इस तरह कठिनाई नहीं देखी। उनके पास खाना छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था। वह गला तर करने के लिए सिर्फ थोड़ा सा पानी और सूप ही ले रहीं थी। इसके बाद ही वह बमुश्किल 48 किलो पर पहुंचीं और कंपटीशन में उतरीं। बावजूद इसके उन्होंने 199 किलो वजन उठाया।
Trending Videos

पसंदीदा इरोंबा और चावल भी छोड़ दिया
बीते वर्ष ही अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने भारवर्गों में फेरबदल किया था। मीरा बताती हैं कि उनके पास 48 और 53 किलो में ही खेलने के विकल्प थे। कोच की सलाह पर वह वापस 48 किलो में आईं, लेकिन यह आसान नहीं था। उनका शरीर 49 किलो के हिसाब से ढल चुका था। 48 किलो पर आना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इसके लिए उन्होंने पसंदीदा भोजन इरोंबा और चावल का भी त्याग कर दिया। उनकी डायटीशियन ने बोला उन्हें कार्बोहाइड्रेट बिल्कुल नहीं लेने हैं। उन्होंने यही किया। मीरा कहती हैं कि उनके लिए यह पदक बहुत बड़ा है। इसने उनके अंदर वापस विश्वास जगाया है कि वह कुछ कर सकती हैं। इसे वह अपने कोच विजय शर्मा और अपने परिवार को समर्पित करती हैं। उन्होंने ही पेरिस ओलंपिक के बाद उन्हें टूटने नहीं दिया और हौसला जगाकर रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

बच्चों ने कहा, दीदी आप जरूर पदक जीतोगी
मीरा मोदीनगर अकादमी में छह से आठ के बच्चों के साथ अभ्यास करती हैं। मीरा कहती हैं कि इन बच्चों से भी वह सीखती हैं कि इतनी छोटी उम्र में वह अपना घर छोड़कर यहां वेटलिफ्टिंग सीखने आए हैं। वह 14 साल की थीं जब उन्होंने घर छोड़ा था। कंपटीशन से पहले की रात इन बच्चों का उनके पास वीडियो कॉल आया। ये बच्चे शुभकामनाएं देते हुए कह रहे थे, आप जरूर पदक जीतोगी। इनकी प्यारी आवाज उनके लिए प्रेरणा बन गई। मीरा बताती हैं कि रजत के लिए उन्हें अंतिम लिफ्ट में हर हाल में 115 किलो वजन उठाना था। कोच ने उनसे कहा, तुम्हें यह पदक हर हाल में लेना है। तुम अभ्यास में यह वजन आराम से उठाती हो। ऐसे ही समझो तुम मोदीनगर में अभ्यास कर रही हो। जब वह प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट उठाने जा रही थीं तो उन्हें पीछे से तेज आवाज सुनाई दी जोश भर लो अपने अंदर। इसके बाद वह चिल्लाईं और लिफ्ट उठा दी।

अंतिम क्षणों की बदली रणनीति ने दिलाया रजत
मीरा को अंतिम लिफ्ट में हर हाल में 115 किलो वजन उठाना था। अगर वहां यहां चूकतीं तो उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ना था। इसके पीछे भी रणनीति काम आई। कोच विजय शर्मा ने मीरा के लिए दूसरी लिफ्ट में 113 किलो वजन दर्ज करा रखा था, लेकिन थाईलैंड की लिफ्टर जब अपनी दूसरी लिफ्ट करके वापस आ रही थी तो विजय ने रणनीति बदलते हुए 112 की लिफ्ट दर्ज करा दी। थाईलैंड के कोच ने जब यह देखा तो उन्हें अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। उन्होंने अपनी लिफ्टर की अंतिम लिफ्ट 112 के बजाय 113 कर दी, जिसे वह उठा नहीं पाईं। मीरा को आगे निकलने के लिए अब 115 हर हाल में उठाना था, जिसे उन्होंने बिना मुश्किल के उठा लिया।  

सहदेव की अध्यक्षता में चुनाव को मिली मान्यता
अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने शुक्रवार को भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ के हाल ही में हुए चुनाव को मान्यता प्रदान कर दी। सहदेव यादव हाल ही में अहमदाबाद में वेटलिफ्टिंग महासंघ के अध्यक्ष बने हैं। भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ को एशियाई चैंपियनशिप की मेजबानी भी सौंपी गई है, जिसका आयोजन अगले वर्ष अहमदाबाद में होना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed