सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: Javelin Final Schedule, Records-Stats Explained World Athletics Championships

World Athletics Championship: भाला फेंक के फाइनल में आज नीरज vs नदीम, पढ़ें इस महामुकाबले से जुड़ी हर जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 18 Sep 2025 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार

12 फाइनलिस्ट्स में से ये दो नाम सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। खेल प्रेमियों की धड़कनें तेज हैं, क्योंकि यह भिड़ंत तय करेगी कि दुनिया का असली भाला सम्राट कौन है।

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: Javelin Final Schedule, Records-Stats Explained World Athletics Championships
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक का फाइनल आज - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में आज भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच होने वाला भाला फेंक फाइनल मुकाबला खेलप्रेमियों के लिए खास आकर्षण बन गया है। टोक्यो में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में निगाहें इन दोनों एथलीट्स पर ही टिकी होंगी। यह मुकाबला सिर्फ भाला फेंक का नहीं, बल्कि गर्व, जुनून और एथलेटिक इतिहास का है। दोनों एथलीट्स अपनी-अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।
loader


नीरज चोपड़ा भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जबकि नदीम ने पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ते हुए पाकिस्तान को पहला ट्रैक एंड फील्ड स्वर्ण दिलाया था। अब यह रोमांचक भिड़ंत विश्व चैंपियनशिप में जापान के टोक्यो नेशनल स्टेडियम में होने जा रही है। 12 फाइनलिस्ट्स में से ये दो नाम सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। खेल प्रेमियों की धड़कनें तेज हैं, क्योंकि यह भिड़ंत तय करेगी कि दुनिया का असली भाला सम्राट कौन है।
विज्ञापन
विज्ञापन

1. नीरज और अरशद का मुकाबला कब है?
यह मुकाबला गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम चार बजे से खेला जाएगा। भाला फेंक फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और सिलेक्ट 1 एचडी पर गुरुवार, 18 सितंबर को शाम चार बजे से किया जाएगा। फाइनल की लाइवस्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसके लाइव अपडेट्स आप अमर उजाला एप और वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं।

2. जेवलिन फाइनल कहां हो रहा है?
यह ऐतिहासिक फाइनल जापान के टोक्यो नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां एथलेटिक्स के कई बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं।

3. किन खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया?
कुल 12 एथलीट फाइनल में उतरेंगे। फाइनल की स्टार्टलिस्ट में ये खिलाड़ी शामिल हैं:
  • जूलियन वेबर (जर्मनी)
  • एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)
  • नीरज चोपड़ा (भारत)
  • अरशद नदीम (पाकिस्तान)
  • जूलियस येगो (केन्या)
  • कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका)
  • कैमरन मैकएंटायर (ऑस्ट्रेलिया)
  • डेविड वेगनर (पोलैंड)
  • सचिन यादव (भारत)
  • रुमेश थारंगा पथिरागे (श्रीलंका)
  • याकुब वाडलेज (चेक गणराज्य)
  • केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो)

4. क्वालिफिकेशन प्रक्रिया क्या है?
कुल 37 एथलीटों को क्वालिफाइंग राउंड में 3-3 थ्रो का मौका मिला। जो खिलाड़ी 84.5 मीटर या उससे ज्यादा फेंक पाए, वे सीधे फाइनल में पहुंच गए। लिस्ट में से शुरुआती सात एथलीट्स ने ऐसा किया। बाकी पांच खिलाड़ी बेस्ट डिस्टेंस के आधार पर चुने गए।

5. क्या नीरज और नदीम क्वालिफायर में आमने-सामने थे?
नहीं। नीरज ग्रुप-ए में थे और नदीम ग्रुप-बी में थे। दोनों का आमना-सामना फाइनल में ही होगा।

6. टॉप रैंक्ड जेवलिन थ्रोअर कौन हैं?
इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में जूलियन वेबर शीर्ष पर हैं। वहीं, इसके बाद  नीरज चोपड़ा, एंडरसन पीटर्स, केशोर्न वालकॉट और जूलियस येगो का नंबर आता है। दिलचस्प बात यह है कि अरशद नदीम रैंकिंग में नहीं हैं क्योंकि वे कई वर्ल्ड एथलेटिक्स सर्किट में हिस्सा नहीं ले पाए।

7. अरशद नदीम रैंक्ड क्यों नहीं हैं?
रैंकिंग के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट्स में लगातार खेलना पड़ता है और पॉइंट्स जमा करने पड़ते हैं। नदीम वित्तीय कारणों से ज्यादातर टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए, इसलिए उनके पास पर्याप्त पॉइंट्स नहीं हैं।

8. नीरज चोपड़ा कौन हैं?
नीरज हरियाणा के पानीपत जिले के छोटे से गांव खंडरा के रहने वाले हैं। बचपन में वे मोटापे के शिकार थे और 11 साल की उम्र में उनका वजन 80 किलो था। पिता ने उन्हें फिटनेस के लिए जिम भेजा और वहीं से उनकी एथलेटिक्स में दिलचस्पी शुरू हुई। नीरज ने 2021 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो करके भारत के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड जीता। उसके बाद 2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड हासिल किया।

9. अरशद नदीम कौन हैं?
अरशद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू शहर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। वे सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पिता मोहम्मद अशरफ कंस्ट्रक्शन वर्कर थे।
नदीम बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे और टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे। 2016 के साउथ एशियन गेम्स में उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जेवलिन थ्रो में भाग लिया और 78.33 मीटर फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उस समय गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा के नाम था। 2024 पेरिस ओलंपिक में नदीम ने इतिहास रचते हुए 92.97 मीटर का थ्रो किया और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड जीता, जो पाकिस्तान का ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलंपिक मेडल था।

10. नीरज का पर्सनल बेस्ट थ्रो क्या है?
नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.23 मीटर है, जो उन्होंने मई 2024 में दोहा डायमंड लीग में किया।

11. अरशद का पर्सनल बेस्ट थ्रो क्या है?
नदीम का पर्सनल बेस्ट वही 92.97 मीटर है, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में फेंका था।

नीरज vs नदीम हेड टु हेड
इवेंट नीरज चोपड़ा अरशद नदीम
साउथ एशियन गेम्स 2016, गुवाहाटी पहले (82.23 मीटर) तीसरे (78.33 मीटर)
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016, हो ची मिन्ह दूसरे (77.60 मीटर) तीसरे (73.40 मीटर)
वर्ल्ड U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016, बिडगॉश्च* पहले (86.48 मीटर) 30वें (67.17 मीटर)
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017, भुवनेश्वर पहले (85.23 मीटर) 7वें (78.00 मीटर)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018, गोल्ड कोस्ट पहले (86.47 मीटर) 8वें (76.02 मीटर)
एशियन गेम्स 2018, जकार्ता पहले (88.06 मीटर) तीसरे (80.75 मीटर)
टोक्यो ओलंपिक 2020 पहले (87.58 मीटर) 5वें (84.62 मीटर)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022, ओरेगन दूसरे (88.13 मीटर) 5वें (86.16 मीटर)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023, बुडापेस्ट पहले (88.17 मीटर) दूसरे (87.82 मीटर)
पेरिस ओलंपिक 2024 दूसरे (89.45 मीटर) पहले (92.97 मीटर)

12. नीरज चोपड़ा ने कितने मेडल जीते हैं?

नीरज का मेडल कलेक्शन बेहद शानदार है। उनकी कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां-
  • ओलंपिक: गोल्ड (2020), सिल्वर (2024)
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: गोल्ड (2023), सिल्वर (2022)
  • एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप: गोल्ड (2017)
  • कॉमनवेल्थ गेम्स: गोल्ड (2018)
  • एशियन गेम्स: गोल्ड (2018, 2022)
  • साउथ एशियन गेम्स: गोल्ड (2019)

13. अरशद की महत्वपूर्ण उपलब्धियां क्या हैं?
  • ओलंपिक: गोल्ड (2024)
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: सिल्वर (2023)
  • कॉमनवेल्थ गेम्स: गोल्ड (2022)
  • एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप: गोल्ड (2025)
  • एशियन गेम्स: ब्रॉन्ज (2018)
  • साउथ एशियन गेम्स: गोल्ड (2019), ब्रॉन्ज (2016)

14. क्या नीरज और नदीम दोस्त हैं?
दोनों के बीच हमेशा एक-दूसरे के लिए सम्मान रहा है। 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद दोनों ने साथ फोटो खिंचवाई थी और एक-दूसरे की तारीफ की थी। हालांकि, मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद नीरज ने कहा था, 'यह पहले जैसा नहीं होगा। मैं और नदीम बहुत अच्छे दोस्त नहीं थे, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करते थे।'

15. नीरज-नदीम पिछली बार कब भिड़े थे?
नीरज और नदीम काफी समय बाद आमने-सामने होंगे। दोनों पिछली बार पेरिस ओलंपिक में भिड़े थे। तब नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो कर रजत पदक अपने नाम किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed