सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Archers descended without tricolor in Olympic qualifiers for the first time

पहली बार ओलंपिक क्वालिफायर में तिरंगे के बिना उतरे तीरंदाज

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: मुकेश कुमार झा Updated Mon, 25 Nov 2019 07:49 AM IST
विज्ञापन
Archers descended without tricolor in Olympic qualifiers for the first time
भारतीय तीरंदाज - फोटो : social media
विज्ञापन

भारतीय खेलों के इतिहास में पहली बार किसी ओलंपिक क्वालिफायर में देश की टीम तिरंगे के बिना उतरी है। एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में रविवार को बैंकाक में भारतीय तीरंदाज ओलंपिक एथलीट के नाम से वर्ल्ड आर्चरी के झंडे तले खेलने उतरे। भारतीय तीरंदाज अपनी जर्सी पर वर्ल्ड आर्चरी का झंडा लगाकर उतरे हैं। उनकी ओर से चैंपियनशिप में जीते गए पदकों पर समारोह के दौरान देश का नहीं बल्कि वर्ल्ड आर्चरी का झंडा फहराया जाएगा और उसी की धुन बजेगी। हालांकि महिलाएं अगर ओलंपिक कोटा हासिल करती हैं तो यह देश के खाते में ही जाएगा।

Trending Videos


एएआई पर प्रतिबंध का भुगता खामियाजा
यह शर्मिंदगी वर्ल्ड आर्चरी की ओर से आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते उठानी पड़ी। हालांकि अदालत की ओर से गठित अस्थाई कमेटी ने वर्ल्ड आर्चरी से कहा था कि उसके आदेश के अनुसार एएआई के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कारण पर तीरंदाजों को देश के झंडे तले खेलने दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीरंदाजों की अच्छी शुरुआत
भारतीय तीरंदाजों ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। ओलंपिक क्वालिफाई कर चुकी पुरुष रिकर्व टीम (अतानु दास, तरुणदीप रॉय, जयंत तालुकदार) रैंकिंग राउंड में 2014 अंकों के साथ दूसरे और महिलाएं (दीपिका कुमारी, बोंबाइला देवी, अंकिता भगत) 1927 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। कंपाउंड में पुरुष (अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, रामस्वरूप) 2110 के साथ शीर्ष और महिलाएं (मुस्कान, ज्योति सुरेखा, प्रिया गुर्जर) 2068 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दीपिका 655 अंकों के साथ व्यक्तिगत रैंकिंग में आठवें और अतानु चौथे स्थान पर हैं। दोनों मिक्स टीम रैंकिंग में 1332 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

अंतिम क्षणों में रखा टीम में दीपिका को
टीम मैनेजमेंट ने अंतिम क्षणों में दीपिका कुमारी को तीन सदस्यीय टीम में रखा। ट्रायल में दीपिका चौथे स्थान पर रही थीं। प्रमिला डिमरी उनसे ऊपर थीं। लेकिन मैनेजमेंट को लगा कि दीपिका का अनुभव काम आएगा और प्रमिला की फार्म उनके मुकाबले कमजोर है। प्रमिला ने भी खुद को टीम से बाहर करने पर हामी भरी। यह फैसला सही साबित हुआ है। दीपिका ओलंपिक क्वालिफाई करने की होड़ में हैं। पहले तीन तीरंदाजों को ओलंपिक कोटा मिलना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed