सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Archers stopped going to Asia Cup due to some controversies

विवादों के चलते एशिया कप में जाने से रुके तीरंदाज 

हेमंत रस्तोगी, नई दिल्ली Published by: मुकेश कुमार झा Updated Thu, 05 Sep 2019 08:01 AM IST
विज्ञापन
Archers stopped going to Asia Cup due to some controversies
तीरंदाज - फोटो : file photo
विज्ञापन

भारतीय तीरंदाजों पर विवादों की मार बुरी तरह पड़ रही है। ट्रायल होने और टीम के चयन के बावजूद भारतीय तीरंदाजी टीम आठ सितंबर से मनीला (फिलीपींस) में होने जा रहे एशिया कप में भाग नहीं ले पाएगी। खेल मंत्रालय, साई और आईओए के पदाधिकारी तीरंदाजी संघ को लेकर चल रही अदालती लड़ाई में फंसे रहे जिसमें एशिया कप में टीम भेजने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए।

Trending Videos


एशिया कप में टीम भेजने का जिम्मा बीवीपी राव की ओर से चलाए जा रहे तीरंदाजी संघ ने लिया था। उस समय विश्व यूथ चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम को यहां भेजने के लिए कहा गया था। लेकिन अदालत के आदेश पर संघ भंग होने के बाद मंत्रालय और साई ने फैसला लिया कि नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफाइंग को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट में सीनियर टीम भेजना ठीक रहेगा। इसके लिए एशियाई चैंपियनशिप और एशिया कप के लिए सात और आठ अगस्त को ट्रायल भी कराए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीम का चयन कर लिया गया। इस दौरान अदालत का एक और आदेश आ गया और तीरंदाजी को चला रही कमेटी भंग हो गई। अदालत ने नई अस्थाई कमेटी गठित करने के आदेश दिए। कमेटी के गठन और इसकी पहली बैठक को लेकर चली मशक्कत में किसी को भी यह ध्यान नहीं रहा कि एशिया कप के लिए टीम को मनीला भी भेजना है। इस टूर्नामेंट में चार तीरंदाजों को रीकर्व और चार को कंपाउंड वर्ग में खेलना था। ये तीरंदाज इस वक्त रोहतक में चल रहे कैंप में तैयारियां कर रहे हैं।

पहले एशिया कप में टॉप पर रहा था भारत
बैंकाक में इस साल खेले गए पहले एशिया कप में भारतीय तीरंदाजों ने तीन स्वर्ण पदकों के साथ सात पदक जीते थे। भारतीय तीरंदाज पदक तालिका में नंबर एक स्थान पर रहे थे। एक अगस्त को चीनी ताइपे में हुई दूसरे एशिया कप में भी भारतीय टीम को नहीं भेजा गया था। यह लगातार दूसरा मौका है जब टीम एशिया कप में जाने से रक दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed