{"_id":"68be865f1c8a9bbf7a0066ee","slug":"archery-after-historic-team-gold-three-indian-men-enter-compound-quarter-finals-know-the-full-story-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Archery: ऐतिहासिक टीम स्वर्ण के बाद तीन भारतीय पुरुष कंपाउंड क्वार्टर फाइनल में, जानें पूरा मामला","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Archery: ऐतिहासिक टीम स्वर्ण के बाद तीन भारतीय पुरुष कंपाउंड क्वार्टर फाइनल में, जानें पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ग्वांगझू
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Sep 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार
पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में 19वीं वरीयता प्राप्त और सबसे निचली रैंकिंग वाले भारतीय क्वालीफायर फुगे ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और 2013 के विश्व चैंपियन नीदरलैंड के माइक श्लोएसर को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

ऋषभ, अमन और प्रथमेश
- फोटो : X Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत के तीन तीरंदाजों ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे एक दिन पहले इन तीनों खिलाड़ियों ने देश के लिए पहला टीम स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।

Trending Videos
पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में 19वीं वरीयता प्राप्त और सबसे निचली रैंकिंग वाले भारतीय क्वालीफायर फुगे ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और 2013 के विश्व चैंपियन नीदरलैंड के माइक श्लोएसर को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत के 22 वर्षीय तीरंदाज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 150 में से 150 तीरों पर सटीक निशाना लगाया तथा सभी 15 तीरों पर 10-10 अंक हासिल किए। दोनों तीरंदाजों ने पहले तीन सेट में परफेक्ट 10 अंक बनाए। लेकिन श्लोएसर चौथे सेट में एक अंक गंवा बैठे। फुगे ने अद्भुत संयम दिखाते हुए 10-10 का अपना क्रम जारी रखते हुए मुकाबला जीत लिया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क के मैथियास फुलर्टन से होगा।
यादव ने रविवार को टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने के अलावा ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिश्रित टीम में रजत पदक जीता था। उन्होंने भी एस्टोनिया के रॉबिन जाटमा को आसानी से 148-140 से हराया। अब उनका सामना विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी निकोलस गिरार्ड से होगा।
सैनी को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन शूट-ऑफ में उन्होंने अपना धैर्य बनाए रखा और फ्रांस के जीन फिलिप बौलच को 144-143 से हराया। उनका अगला प्रतिद्वंदी अमेरिका का कर्टिस ब्रॉडनेक्स होगा।