{"_id":"6198451188ff6a6cba33fb64","slug":"asian-archery-championship-indian-recurve-archer-lost-to-korea-had-to-be-satisfied-with-silver","type":"story","status":"publish","title_hn":"एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: कोरिया से हारे भारतीय रिकर्व तीरंदाज, रजत से करना पड़ा संतोष","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: कोरिया से हारे भारतीय रिकर्व तीरंदाज, रजत से करना पड़ा संतोष
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 20 Nov 2021 06:15 AM IST
विज्ञापन
महिला कंपाउंड तिरंदाजी टीम
- फोटो : twitter@worldarchery
विज्ञापन
भारतीय रिकर्व तीरंदाज एक बार फिर कोरिया से पार नहीं पा सके और उन्हें एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में पुरुष और महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
Trending Videos
कपिल-अंकिता ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता कांसा, 7 पदक (1 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य) जीते
रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में कपिल और अंकिता ने उज्बेकिस्तान के जियोदाखोन और अमीरखान सादकिोव को 6-0 से हराकर कांसा जीता। इससे भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया। पिछले सत्र में भी सात पदक जीते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपिल, प्रवीण जाधव और पार्थ सालुंके की तिकड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त ली सियु्ंगियुन, किम पिल जूंग और हान वू टैक के हाथों 2-6 से हार मिली। महिला वर्ग में अंकिता भगत, मधु वेदवान और रिधि की टीम एकतरफा मुकाबले में 0-6 से हारी। कोरिया की सू जुंग, ओ येजिन और लिम हेजिन से भारतीय तिकड़ी को 52-57, 49-59, 60-56 से मात दी।