{"_id":"647cc95a5d4babde90001c31","slug":"athletics-meet-india-s-sprinter-amlan-won-gold-in-100-and-200-meters-in-belgium-silver-to-sanjeevani-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Athletics Meet: भारत के फर्राटा धावक अमलान को बेल्जियम में 100 और 200 मीटर में स्वर्ण, संजीवनी को रजत","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Athletics Meet: भारत के फर्राटा धावक अमलान को बेल्जियम में 100 और 200 मीटर में स्वर्ण, संजीवनी को रजत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:56 PM IST
विज्ञापन
सार
अमलान के नाम 100 मीटर (10.25) और 200 मीटर (20.52) में राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। इस बीच अमेरिका में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 10 हजार मीटर में संजीवनी जाधव ने 32 मिनट 46.88 सेकंड के साथ रजत पदक जीता।

अमलान बोरगोहेन
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
भारत के शीर्ष धावक अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम में चल रही फ्लेंडर्स कप एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किए। सौ मीटर में अमलान ने 10.70 का सबसे तेज समय निकाला।
जमैका के ओब्रे एलेन (10.80) ने रजत और बेल्जियम के विक्टर होफमैंस (11.01) ने कांस्य पदक जीता। दो सौ मीट में 25 साल के भारतीय एथलीट 20.96 सेकंड के साथ अव्वल रहे। होफमैंस (21.42) दूसरे और जमैका के सैमुअल (21.88) तीसरे स्थान पर रहे।
अमलान के नाम 100 मीटर (10.25) और 200 मीटर (20.52) में राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। इस बीच अमेरिका में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 10 हजार मीटर में संजीवनी जाधव ने 32 मिनट 46.88 सेकंड के साथ रजत पदक जीता।
विज्ञापन
Trending Videos
जमैका के ओब्रे एलेन (10.80) ने रजत और बेल्जियम के विक्टर होफमैंस (11.01) ने कांस्य पदक जीता। दो सौ मीट में 25 साल के भारतीय एथलीट 20.96 सेकंड के साथ अव्वल रहे। होफमैंस (21.42) दूसरे और जमैका के सैमुअल (21.88) तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमलान के नाम 100 मीटर (10.25) और 200 मीटर (20.52) में राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। इस बीच अमेरिका में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 10 हजार मीटर में संजीवनी जाधव ने 32 मिनट 46.88 सेकंड के साथ रजत पदक जीता।