{"_id":"5d58be938ebc3e89bc3bc35e","slug":"bengaluru-bulls-beat-tamil-thalaivas-in-pro-kabaddi-league","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रो कबड्डी लीग में बेंगलूरू बुल्स की तमिल पर जीत","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
प्रो कबड्डी लीग में बेंगलूरू बुल्स की तमिल पर जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Sun, 18 Aug 2019 08:27 AM IST
विज्ञापन
बेंगलुरु बुल्स
- फोटो : social media
विज्ञापन
बेंगलूरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाईवाज को 32-21 से हरा दिया। शुरुआती चार मिनट में बुल्स 5-0 की बढ़त बना चुकी थी। बेंगलुरु बुल्स ने मैच के शुरुआत में ही अपना दबदबा बना लिया। टीम एक समय 10-0 से आगे थी लेकिन तमिल थलाइवाज ने मैच में कुछ वापसी की और मध्यांतर के समय स्कोर 17-10 हो गया।
Trending Videos
मध्यांतर के बाद थी थलाइवाज ने बेंगलुरु पर दबाव बनाना जारी रखा और दोनों टीम के स्कोर में सिर्फ दो अंक (19-17) का फासला रह गया था।थलाइवाज की वापसी को हालांकि उस समय करारा झटका लगा जब बेंगलुरु के अंकित ने एक ही रेड में दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया और सौरव नंदल ने 'हाई पांच कर दोनों टीमों के स्कोर में फिर से सात अंक का अंतर कर दिया। दूसरा मुकाबला बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया दिन का दूसरा मुकाबला 30-30 की बराबरी पर छूटा।
विज्ञापन
विज्ञापन