{"_id":"5d5052d38ebc3e6cf035e908","slug":"chennai-lions-defeated-dabang-delhi-to-become-ultimate-table-tennis-2019-champion","type":"story","status":"publish","title_hn":"अल्टीमेट टेबल टेनिस: दबंग दिल्ली को हराकर चेन्नई लायंस बना चैंपियन","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
अल्टीमेट टेबल टेनिस: दबंग दिल्ली को हराकर चेन्नई लायंस बना चैंपियन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 11 Aug 2019 11:09 PM IST
विज्ञापन
चेन्नई लायंस
- फोटो : social media
विज्ञापन
चेन्नई लायंस ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के तीसरे सत्र का खिताब जीत लिया। चेन्नई ने फाइनल में गतविजेता दबंग दिल्ली को 8-1 से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। त्यागराज स्टेडियम में खेले गए एकतरफा फाइनल में चेन्नई के महिला एकल में पेट्रिका सोल्जा, पुरुष एकल खिलाड़ी टियागो अपोलोनिया और मिश्रित युगल जोड़ी (अचंता शरत कमल व पेट्रिका) ने शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर टीम को चैंपियन बनाया।
Trending Videos
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता जर्मनी की पेट्रिका ने दिल्ली की रोमानियाई खिलाड़ी बेर्नाडेटी जॉस्क को 2-1 से, अपोलोनिया ने जी साथियान को 3-0 से हराकर चेन्न्ई की बढ़त को 5-1 कर दिया। मिश्रित युगल में शरत कमल और पेट्रिका ने साथियन और जॉस्क को 3-0 से मात दी। चेन्नई के अजेय बढ़त हासिल करने के कारण बाकी के दो मैचों की जरूरत नहीं पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन