{"_id":"65c7a77fda8042de570d6d57","slug":"chess-d-gukesh-beats-magnus-carlsen-in-freestyle-chess-joint-second-in-weissenhaus-chess-challenge-2024-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chess: फ्री स्टाइल चेस में गुकेश ने कार्लसन को हराया, वेसेन्हॉस शतरंज चैलेंज में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Chess: फ्री स्टाइल चेस में गुकेश ने कार्लसन को हराया, वेसेन्हॉस शतरंज चैलेंज में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वांगल्स (जर्मनी)।
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 10 Feb 2024 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
रैपिड प्रारूप आठ खिलाड़ियों के बीच नॉकआउट चरण के लिए ‘पेयरिंग’ चुनने के लिए कराया जा रहा है। नॉकआउट नियमों के अनुसार जो भी पहले स्थान पर रहेगा, वह अंतिम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी से भिड़ेगा।

डी गुकेश
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने यहां शुरू हुए वेसेन्हॉस शतरंज चैलेंज के पहले दिन एक के बाद एक जीत दर्ज करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्सन कार्लसन, अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को पराजित किया।
हालांकि फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ पहली बाजी में हारकर पूरे अंक गंवाने से गुकेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन इसके बाद वह पूरी तरह लय में आ गए और उन्होंने चार में से तीन अंक अपनी झोली में डाले। इससे वह रैपिड वर्ग में जर्मनी के विन्सेंट केमेर (3.5 अंक) के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव को पहले दिन एक भी बाजी में हार नहीं मिली लेकिन उनके अंक गुकेश के बराबर हैं। कार्लसन, फिरोजा और अमेरिका के फैबियानो कारूआना 200,000 डॉलर पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में दो अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
रैपिड प्रारूप आठ खिलाड़ियों के बीच नॉकआउट चरण के लिए ‘पेयरिंग’ चुनने के लिए कराया जा रहा है। नॉकआउट नियमों के अनुसार जो भी पहले स्थान पर रहेगा, वह अंतिम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी से भिड़ेगा।

Trending Videos
हालांकि फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ पहली बाजी में हारकर पूरे अंक गंवाने से गुकेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन इसके बाद वह पूरी तरह लय में आ गए और उन्होंने चार में से तीन अंक अपनी झोली में डाले। इससे वह रैपिड वर्ग में जर्मनी के विन्सेंट केमेर (3.5 अंक) के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव को पहले दिन एक भी बाजी में हार नहीं मिली लेकिन उनके अंक गुकेश के बराबर हैं। कार्लसन, फिरोजा और अमेरिका के फैबियानो कारूआना 200,000 डॉलर पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में दो अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
रैपिड प्रारूप आठ खिलाड़ियों के बीच नॉकआउट चरण के लिए ‘पेयरिंग’ चुनने के लिए कराया जा रहा है। नॉकआउट नियमों के अनुसार जो भी पहले स्थान पर रहेगा, वह अंतिम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी से भिड़ेगा।