{"_id":"5d06cfd98ebc3e1f600704af","slug":"five-time-world-champion-viswanathan-anand-defeated-by-aronian-ends-at-7th-place","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद को मिली हार, आरोनियन से हारकर संयुक्त सातवें स्थान पर रहे","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद को मिली हार, आरोनियन से हारकर संयुक्त सातवें स्थान पर रहे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 17 Jun 2019 04:55 AM IST
विज्ञापन
विश्वनाथन आनंद
विज्ञापन
पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद आर्मागेडोन बाजी के नौवें और अंतिम दौर में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के खिलाफ मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे और अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में आठ अंकों के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर रहे। इस साल 50 बरस के होने वाले आनंद ने दस खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में चार बाजी जीती और पांच हारी।
Trending Videos
विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन अमेरिका के फाबियानो करूआना से मिली हारके बावजूद 13.5 अंकों के साथ खिताब जीतने में सफल रहे। आरोनियन और चीन के यु यांग्यी 10.5 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। करूआना और वेस्ली सो दस अंकों के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन