{"_id":"629a370634e4e30a0c6ccd07","slug":"french-open-rafael-nadal-reached-the-final-with-a-walkover-alexander-zverev-injured-during-match-went-out-of-court-in-a-wheelchair","type":"story","status":"publish","title_hn":"French Open: वाकओवर से फाइनल में पहुंचे नडाल, तीन घंटे तक खेलने के बाद चोटिल हुए ज्वेरेव, व्हीलचेयर पर कोर्ट से गए बाहर","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
French Open: वाकओवर से फाइनल में पहुंचे नडाल, तीन घंटे तक खेलने के बाद चोटिल हुए ज्वेरेव, व्हीलचेयर पर कोर्ट से गए बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 03 Jun 2022 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ नडाल को वाकओवर मिला। ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गए। कोर्ट पर ही उनके पैर में चोट लग गई।

चोट के बाद कोर्ट पर गिरे ज्वेरेव और उनके पास खड़े नडाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ उन्हें वाकओवर मिला। ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गए। कोर्ट पर ही उनके पैर में चोट लग गई। इस कारण आगे वो नहीं खेल पाए। मैच रोके जाने तक नडाल 7-6 (10-8), 6-6 से आगे थे। फाइनल में नडाल का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
ज्वेरेव की नजर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने पर थी। उन्होंने मैच में शानदार शुरुआत भी की। पहले सेट में नडाल और उनके बीच मुकाबला 91 मिनट तक चला। नडाल 6-6 की बराबरी के बाद टाईब्रेकर में नडाल 10-8 से जीत गए। उन्होंने पहले सेट को 7-6 (10-8) से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खेल रोके जाने तक दोनों 6-6 की बराबरी पर थे। टाईब्रेकर के शुरू होते ही ज्वेरेव चोटिल हो गए। दूसरा सेट 102 मिनट तक चला।
नडाल 13 बार जीत चुके हैं फ्रेंच ओपन
नडाल 14वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले 13 फाइनल में अब तक कभी भी वो नहीं हारे हैं। नडाल 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2005 में इस खिताब पर कब्जा किया था। उसके बाद 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 में भी जीते। उन्होंने चार यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विम्बलडन ओपन खिताब भी अपने नाम किया है।
दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नहीं पहुंच सके ज्वेरेव
दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी ज्वेरेव की बात करें तो ग्रैंड स्लैम ओपन में वो दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरे थे। इससे पहले यूएस ओपन 2020 में उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, लेकिन तब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के खिलाफ हार मिली थी।
विज्ञापन

Trending Videos
ज्वेरेव की नजर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने पर थी। उन्होंने मैच में शानदार शुरुआत भी की। पहले सेट में नडाल और उनके बीच मुकाबला 91 मिनट तक चला। नडाल 6-6 की बराबरी के बाद टाईब्रेकर में नडाल 10-8 से जीत गए। उन्होंने पहले सेट को 7-6 (10-8) से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खेल रोके जाने तक दोनों 6-6 की बराबरी पर थे। टाईब्रेकर के शुरू होते ही ज्वेरेव चोटिल हो गए। दूसरा सेट 102 मिनट तक चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
👏#RolandGarros pic.twitter.com/92f8AhegIQ
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 3, 2022
नडाल 13 बार जीत चुके हैं फ्रेंच ओपन
नडाल 14वीं बार फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले 13 फाइनल में अब तक कभी भी वो नहीं हारे हैं। नडाल 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2005 में इस खिताब पर कब्जा किया था। उसके बाद 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 में भी जीते। उन्होंने चार यूएस ओपन, दो ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो विम्बलडन ओपन खिताब भी अपने नाम किया है।
दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नहीं पहुंच सके ज्वेरेव
दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी ज्वेरेव की बात करें तो ग्रैंड स्लैम ओपन में वो दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरे थे। इससे पहले यूएस ओपन 2020 में उन्होंने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, लेकिन तब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के खिलाफ हार मिली थी।