{"_id":"614b49368ebc3efb81403c5d","slug":"gold-medalist-abhinav-bindra-meets-neeraj-chopra-presents-him-a-special-gift","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ओलंपिक: पहली बार साथ दिखे दो स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी, अभिनव बिंद्रा ने नीरज को दिया स्पेशल गिफ्ट","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ओलंपिक: पहली बार साथ दिखे दो स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी, अभिनव बिंद्रा ने नीरज को दिया स्पेशल गिफ्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 22 Sep 2021 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
नीरज ने ओलंपिक में भालाफेंक प्रतियोगिता के फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था। इसकी बदौलत स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले देश के पहले एथलीट नीरज चोपड़ा ने अभिनव बिंद्रा से बुधवार को मुलाकात की। बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था। दोनों स्वर्ण पदक विजेता के बीच मुलाकात शानदार रही। इस दौरान बिंद्रा ने नीरज को एक गोल्डन रिट्रीवर पिल्ला भी तोहफे में दिया। उन्होंने इसका नाम टोक्यो रखा है।

Trending Videos
Was a pleasure to meet and interact with India’s golden man @Neeraj_chopra1 ! I hope that “Tokyo” will be a supportive friend and motivate you to get a sibling named Paris for him in 2024 ! pic.twitter.com/54QxnPgDn8
विज्ञापन— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) September 22, 2021विज्ञापन
बिंद्रा ने तस्वीर शेयर की
बिंद्रा ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। उन्होंने 23 साल के नीरज को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बिंद्रा ने इसके कैप्शन में लिखा- गोल्डन मैन के साथ मिलकर अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है कि 'टोक्यो' आपकी मदद करेगा और आपके लिए 2024 में पेरिस नाम के इसके जोड़ीदार की खोज में मदद भी करेगा।
नीरज को बिंद्रा ने दी थी बधाई
नीरज ने जब गोल्ड मेडल जीता था, तब अभिनव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। नीरज ने मेडल जीतने के बाद कहा था कि अभिनव बिंद्रा एक ऐसे एथलीट थे, जिन्होंने एकल प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। उनके क्लब में शामिल होना एक सपने की तरह है। उन्होंने भारत की सोच बदली है कि हम भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत सकते हैं।
भालाफेंक में नीरज ने स्वर्ण जीता
इसके बाद बिंद्रा ने भी जवाब देते हुए लिखा था - प्रिय नीरज आपके शब्दों के लिए धन्यवाद। लेकिन आपकी जीत आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण ही है। यह पल तुम्हारा है! आनंद लें और इसका स्वाद चखें। नीरज ने ओलंपिक में भालाफेंक प्रतियोगिता के फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था। इसकी बदौलत स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।