सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Indian Archers Tushar Shelke Simranjeet kaur, Prathmesh jawakar, parth salunke visit New Parliament building

Olympics: भारतीय तीरंदाजों ने देखा नया संसद भवन, साझा किए अनुभव, पेरिस में सफल अभियान की जताई आशा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 12 Apr 2024 11:02 PM IST
सार

भारत ने ओलंपिक में तीरंदाजी में अबतक पदक नहीं जीता है और उसकी कोशिश होगी कि पेरिस में यह सूखा समाप्त हो। तुषार, पार्थ, प्रथमेश और सिमरनजीत इस साल जून में तुर्किये के अंताल्या में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगे।

विज्ञापन
Indian Archers Tushar Shelke Simranjeet kaur, Prathmesh jawakar, parth salunke visit New Parliament building
भारतीय तीरंदाज - फोटो : ANI Video Grab
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तुषार शेल्के, पार्थ सालुके, प्रथमेश जवाकर और सिमरनजीत कौर जैसे शीर्ष भारतीय तीरंदाजों ने शुक्रवार को नई दिल्ली में नई संसद भवन का दौरा किया। इस दौरान इन तीरंदाजों ने अंदर से भारतीय लोकतंत्र के मंदिर को देखा और अपने अनुभव साझा किए। इस साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक का आयोजन भी होना है और ये तीरंदाज इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। 
Trending Videos


नया संसद भवन देख गदगद हुए भारतीय तीरंदाज
नया संसद भवन देखने के बाद पार्थ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'मैं यहां पहली बार आया। यह बील्डिंग काफी भव्य है और काफी बेहतरीन दिख रही है।' वहीं, प्रथमेश ने इसे विशेष अनुभव बताया और कहा, 'हमने लोकसभा और राज्यसभा के नए हॉल को देखा। यह बहुत बड़ी इमारत है।' 19वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष रिकर्व टीम का हिस्सा रहे तुषार ने कहा, यह अच्छा अनुभव था क्योंकि अबतक हमने इसे टीवी पर ही देखा था। हमने दोनों सदनों को देखा। यहां बैठने की व्यवस्था काफी अच्छी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं तुषार
तुषार ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को लेकर कहा कि वह इन खेलों में भारत के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत पिछले बार की तुलना में ज्यादा पदक जीतेगा। तुषार ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक भारत के लिए अच्छा रहेगा। भारत पिछली बार की तुलना में पेरिस ओलंपिक में अधिक पदक जीतेगा। वहीं, सिमरनजीत को भी उम्मीद है कि भारत इस बार तीरंदाजी में पदक लेकर आएगा।' सिमरनजीत ने कहा, 'हमारी तैयारी जोर शोर से चल रही है। मुझे भरोसा है कि हम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मैं काफी सकारात्मक हूं। भारत इस बार जरूर तीरंदाजी में पदक लेकर आएगा।'

भारत को तीरंदाजी में पहले पदक की आस
भारत ने ओलंपिक में तीरंदाजी में अबतक पदक नहीं जीता है और उसकी कोशिश होगी कि पेरिस में यह सूखा समाप्त हो। तुषार, पार्थ, प्रथमेश और सिमरनजीत इस साल जून में तुर्किये के अंताल्या में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed