{"_id":"61558a708ebc3e62c669fd36","slug":"issf-junior-shooting-world-cup-12-indian-shooters-enters-final-round","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISSF Junior Shooting World Cup: 12 भारतीय निशानेबाज फाइनल में पहुंचे, कम से कम चार स्वर्ण पदक की उम्मीद","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ISSF Junior Shooting World Cup: 12 भारतीय निशानेबाज फाइनल में पहुंचे, कम से कम चार स्वर्ण पदक की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 30 Sep 2021 03:29 PM IST
सार
जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के 12 निशानेबाज चैंपियनशिप के अलग-अलग वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
भारतीय निशानेबाजी
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
विस्तार
पेरू के लीमा में चल रही जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के 12 निशानेबाज चैंपियनशिप के अलग-अलग वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। छह व्यक्तिगत वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले बुधवार को खेले गए, ये सभी ओलंपिक वर्ग भी है।
Trending Videos
फाइनल मुकाबला अब गुरूवार की रात को खेले जाएंगे जिसमें भारत को कम से कम चार स्वर्ण मिलने की उम्मीद है। रूद्रांक्ष पाटिल, धनुष श्रीकांत और पार्थ माखीजा ने जूनियर पुरूष 10 मीटर एयर राइफल में क्रमश: 630.2, 629.6 और 629.2 का स्कोर करके फाइनल में जगह बनाई। ये तीनों दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य मुकाबले में जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष 630.9 के स्कोर के साथ तीसरे, रमिता (629.8) चौथे और निशा कंवर (629.1) पांचवें स्थान पर रही। वहीं पुरुष वर्ग के जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल में नवीन क्वालीफिकेशन में 584 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। सरबजोत सिंह दूसरे और विजयवीर सिद्धू चौथे स्थान पर रहे।
जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान 577 स्कोर के साथ दूसरे, मनु भाकर 574 के साथ तीसरे और एशा सिंह 572 के साथ पांचवें स्थान पर रही।