{"_id":"59ef23004f1c1bdb538b8ecb","slug":"issf-wc-jitu-rai-heena-sidhu-win-gold-medal-in-10m-air-pistol-mixed-team","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISSF विश्वकप: हिना सिद्धू और जीतू राय की जोड़ी ने भारत को दिलाया स्वर्ण","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ISSF विश्वकप: हिना सिद्धू और जीतू राय की जोड़ी ने भारत को दिलाया स्वर्ण
amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान
Updated Tue, 24 Oct 2017 05:18 PM IST
विज्ञापन
हिना सिद्धू और जीतू राय
- फोटो : ISSF
विज्ञापन
इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशनल(ISSF) वर्ल्ड कप फाइनल्स में भारत की शानदार शुरुआत हुई। नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे विश्वकप के मिक्सड टीम इवेंट में जीतू राय और हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फ्रांसीसी टीम को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। शीर्ष स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने कुल 483.4 अंक हासिल किए। वहीं फ्रांस की फोकेट और गोबविले की जोड़ी 481.1 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं चीन ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
आखिरी राउंड से पहले जीतू और सिद्धू की जोड़ी 2.8 अंक से आगे थी। अंत तक उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी और स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।
Trending Videos
आखिरी राउंड से पहले जीतू और सिद्धू की जोड़ी 2.8 अंक से आगे थी। अंत तक उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी और स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।