{"_id":"62c95f2ad9ba9d3d52407952","slug":"malaysia-masters-indian-player-hs-prannoy-defeated-by-hong-kong-player-ng-ka-long-angus-in-the-semifinals","type":"story","status":"publish","title_hn":"Malaysia Masters: भारत की आखिरी उम्मीद भी टूटी, सेमीफाइनल में एचएस प्रणय को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी ने हराया","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Malaysia Masters: भारत की आखिरी उम्मीद भी टूटी, सेमीफाइनल में एचएस प्रणय को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी ने हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 09 Jul 2022 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रणय ने क्वार्टर में जापान की कांता सुनेयामा को बाहर कर दिया था। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को ताई जू यिंग के खिलाफ फिर से हार का सामना करना पड़ा था।

एचएस प्रणॉय
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय शनिवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें हॉन्ग कॉन्ग के एनजी के लॉन्ग एंगस ने शिकस्त दी। प्रणय यह मैच 21-17, 9-21, 17-21 से हार गए। इससे पहले शुक्रवार को प्रणय ने क्वार्टर में जापान की कांता सुनेयामा को बाहर कर दिया था। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को ताई जू यिंग के खिलाफ फिर से हार का सामना करना पड़ा था।
गुरुवार को पी कश्यप और बी साई प्रणीत बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने दूसरे दौर के मैच हारने के बाद बाहर हो गए। कश्यप इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त एंथनी गिंटिंग से 10-21, 15-21 से हार गए। वहीं, विश्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत चीनी शटलर ली शी फेंग के खिलाफ 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले बुधवार को साइना नेहवाल को दक्षिण कोरिया की किम गा यून से 21-16, 17-21, 14-21 से हारने के बाद एक और जल्दी हार का सामना करना पड़ा। 32 वर्षीय शटलर को पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में शिकस्त मिली थी। साइना इस साल एक भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर तक नहीं पहुंच सकी हैं।
विश्व के 30वें नंबर के समीर वर्मा विश्व के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से 21-10, 12-21, 14-21 से हारकर पुरुष एकल स्पर्धा से जल्दी बाहर हो गए। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और अमालिया कहाया प्रतिवी से 21-19, 18-21, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन

Trending Videos
गुरुवार को पी कश्यप और बी साई प्रणीत बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने दूसरे दौर के मैच हारने के बाद बाहर हो गए। कश्यप इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त एंथनी गिंटिंग से 10-21, 15-21 से हार गए। वहीं, विश्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत चीनी शटलर ली शी फेंग के खिलाफ 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले बुधवार को साइना नेहवाल को दक्षिण कोरिया की किम गा यून से 21-16, 17-21, 14-21 से हारने के बाद एक और जल्दी हार का सामना करना पड़ा। 32 वर्षीय शटलर को पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में शिकस्त मिली थी। साइना इस साल एक भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर तक नहीं पहुंच सकी हैं।
विश्व के 30वें नंबर के समीर वर्मा विश्व के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से 21-10, 12-21, 14-21 से हारकर पुरुष एकल स्पर्धा से जल्दी बाहर हो गए। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और अमालिया कहाया प्रतिवी से 21-19, 18-21, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा।