{"_id":"5c24bb08bdec2256e741bab1","slug":"manu-bhaker-wins-junior-and-senior-10m-air-pistol-gold-at-national-selection-trials","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनु भाकर ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब, अंजुम 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
मनु भाकर ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब, अंजुम 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Thu, 27 Dec 2018 05:14 PM IST
विज्ञापन
manu bhakar
विज्ञापन
युवा निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को राष्ट्रीय चयन ट्रायल की 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला और जूनियर फाइनल दोनों वर्ग में खिताब जीते जबकि अंजुम मोदगिल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर रहीं।
Trending Videos
युवा ओलंपिक, आईएसएसएफ विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में 13 साल की ईशा सिंह 240.2 अंक के साथ दूसरे जबकि अनुराधा 219. 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। मनु क्वालीफिकेशन में 579 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में पंजाब की अंजुम 460.6 अंक के साथ शीर्ष पर रही। उन्होंने तमिलनाडु की गायत्री एन (457.4) और अनुभवी तेजस्विनी सावंत (445 .7) को पछाड़ा।
हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही शिरिन गोदारा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में महिला जूनियर फाइनल 450.7 अंक के साथ जीता। जेनाब हुसैन (447.6) दूसरे जबकि आयुषी पोदार (438 . 2) तीसरे स्थान पर रहीं।
बुधवार को क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करके शीर्ष पर रही दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 197.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जूनियर फाइनल में 16 साल की मनु ने 244.5 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। ईशा दूसरे जबकि यशस्वी जोशी तीसरे स्थान पर रहीं। युवा 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल सौम्या ध्यानी ने 241. 4 अंक के साथ जीता। विभूति भाटिया (237.6) और यशस्वी जोशी (215.3) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इनपुट-भाषा