{"_id":"5c081ed1bdec2241d156cdb9","slug":"pkl-2018-dabang-delhi-edge-out-bengaluru-bulls","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रो कबड्डी लीग 2018 का एक और रोमांचक मुकाबला, दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
प्रो कबड्डी लीग 2018 का एक और रोमांचक मुकाबला, दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 06 Dec 2018 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दबंग दिल्ली ने बुधवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बेंगलुरु बुल्स को मात दी। रोमांचक मुकाबले में मेजबान दिल्ली ने एक अंक के अंतर से त्यागराज स्टेडियम में विजयी पताका लहराई।
Trending Videos
फाइनल मुकाबला 32-31 से दिल्ली दबंग के पक्ष में रहा। दिल्ली ने मैच की शुरुआत से ही अच्छा खेल खेला और अधिकतर समय बेंगलुरु को पीछे ही रखा। 10वें मिनट तक उसने बेंगलुरु पर 10-6 की बढ़त ले ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेंगलुरु पहले हाफ में मेजबान टीम की बराबरी नहीं कर पाई और दिल्ली दूसरे हाफ में 14-10 के स्कोर के साथ गई। बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अंकों के अंतर को पाटने की तमाम कोशिश की लेकिन दिल्ली ने 30वें मिनट 27-18 की बढ़त ले ली।
अंत में बेंगलुरु ने कुछ अंक बटोरे और 36वें मिनट तक स्कोर 25-31 कर लिया। दिल्ली ने रोहित कुमार की रेड को असफल करते करते हुए स्कोर 32-25 किया।
यहां से बेंगलुरु ने लगातार छह अंक लेकर दिल्ली को परेशानी में डाल दिया। हालांकि आखिरी रेड दिल्ली के हिस्से आई और मिराज शेख ने इस पर सिर्फ समय निकालते हुए अपनी टीम को एक अंक के मामूली अंतर से जीत दिलाई।