सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Praggnanandhaa Shines at London Chess Classic, Emerges Co-Leader; Maintains World No. 7 Rank

Sports Update: लंदन चेस क्लासिक में चमके प्रज्ञानंद, बने को-लीडर; विश्व रैंकिंग में भी बनाए रखा दबदबा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 01 Dec 2025 03:21 PM IST
सार

प्रज्ञानंद ने दिन की शुरुआत हंगरी के ग्रैंडमास्टर टामस फोडोस जूनियर के खिलाफ सिर्फ 21 चालों में ड्रॉ खेलकर की, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए इस्राइल के इंटरनेशनल मास्टर एटन रोजेन को हराया।

विज्ञापन
Praggnanandhaa Shines at London Chess Classic, Emerges Co-Leader; Maintains World No. 7 Rank
आर प्रज्ञानंद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने लंदन चेस क्लासिक ओपन 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए टूर्नामेंट के को-लीडर बन गए हैं। उन्होंने छठे राउंड तक 5/6 अंक हासिल किए हैं और इस समय सर्बिया के ग्रैंडमास्टर वेलिमिर इविक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
Trending Videos


प्रज्ञानंद ने दिन की शुरुआत हंगरी के ग्रैंडमास्टर टामस फोडोस जूनियर के खिलाफ सिर्फ 21 चालों में ड्रॉ खेलकर की, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए इस्राइल के इंटरनेशनल मास्टर एटन रोजेन को हराया। उनका अगला मुकाबला अब वेलिमिर इविक से होगा, जो टूर्नामेंट का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

विश्व रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति
ताजा फीडे दिसंबर 2025 रेटिंग सूची में प्रज्ञानानंदा ने कुछ रेटिंग अंक गंवाने के बावजूद अपनी विश्व नंबर 7 रैंकिंग बरकरार रखी है। वहीं, भारत के एक और युवा सितारे अरुण एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.4 Elo अंक जोड़े और वह फिर से विश्व नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को विश्व कप 2025 के तीसरे दौर से बाहर होने के बाद रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा और वह अब टॉप-10 में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 30 में भारतीय उपस्थिति
वर्तमान में विश्व के टॉप 30 खिलाड़ियों में केवल पांच भारतीय शामिल हैं। पेंटाला हरिकृष्णा ने विश्व कप में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए 3 Elo अंक जोड़े। वहीं प्रणव वेंकटेश ने भी स्थिर प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग बरकरार रखी।

भारतीय महिला खिलाड़ियों में रैंकिंग बदलाव
महिला वर्ग में चार भारतीय खिलाड़ी टॉप-20 में बनी हुई हैं। हंपी कोनेरू बिना कोई मैच खेले ही विश्व नंबर 5 पर पहुंच गई हैं। वहीं दिव्या देशमुख रेटिंग में गिरावट के साथ विश्व नंबर 12 पर खिसक गई हैं। पद्मिनी राउत और सविता श्री बी ने सकारात्मक प्रदर्शन करते हुए Elo अंक हासिल किए हैं।

कठिन रहा नवंबर का महीना
भारतीय खिलाड़ियों के लिए नवंबर 2025 चुनौतीपूर्ण रहा। विश्व कप 2025 में कई बड़े खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में हार झेलनी पड़ी। एरिगैसी शानदार लय में थे, लेकिन क्वार्टरफाइनल में टाईब्रेक में चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी से हारकर बाहर हुए। पेंटाला हरिकृष्णा की शानदार रन भी अंत में मेक्सिको के ग्रैंडमास्टर होसे एडुआर्डो मार्टिनेज अलकांतरा ने रोक दी।

अहमदाबाद मैराथन में चमके निखिल और अश्विनी
निखिल सिंह और अश्विनी जाधव ने नौवीं अडानी अहमदाबाद मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग की ओपन स्पर्धा जीतीं। इस मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में 24,000 धावकों ने हिस्सा लिया। हाफ मैराथन (21 किमी) में धर्मेंद्र और फरहीन फिरदौस ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की। 10 किमी ओपन मैराथन में राजन यादव और नीता रानी विजेता रहीं।

इस मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 40 लाख रुपये से अधिक थी। इस प्रतियोगिता को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से मान्यता हासिल है और यह ‘एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस’ (एआईएमएस) की वैश्विक मैराथन प्रतियोगिता में सूचीबद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed