{"_id":"5d4f01208ebc3e6d0806ad84","slug":"pro-kabaddi-2019-tamil-thalaivas-dabang-delhi-win-to-beat-gujarat-fortunegiants-and-puneri-paltan","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रो कबड्डी 2019: तमिल थलाइवाज और दंबग दिल्ली ने जीते अपने-अपने मुकाबले","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
प्रो कबड्डी 2019: तमिल थलाइवाज और दंबग दिल्ली ने जीते अपने-अपने मुकाबले
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Sat, 10 Aug 2019 11:08 PM IST
विज्ञापन
प्रो कबड्डी 2019
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
तमिल थलाइवाज नेशनिवार को प्रो कबड्डी लीग 2019 के 34वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हरा दिया। अहमदाबाद के एका एरेना ट्रांस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में थलाइवाज ने गुजरात को 34-28 से शिकस्त दी।
Trending Videos
इस मुकाबले में तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 रेड में नौ प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि मोहित छिल्लर छह टैकल में पांच अंक हासिल किए। इसके साथ ही वह टॉप डिफेंडर रहे। वहीं, गुजरात की तरफ से रोहित गुलिया ने 18 रेड में 9 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि सुनिल कुमार ने 9 टैकल में छह प्वाइंट्स हासिल किए और टॉप डिफेंडर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इस मुकाबले में थलाइवाज को 15 रेड प्वाइंट्स, 13 टैकल प्वाइंट्स, 4 ऑलआउट प्वाइंट्स और दो एक्सट्रा प्वाइंट्स मिले। वहीं, गुजरात को 14 रेड प्वाइंट्स, 9 टैकल प्वाइंट्स, 2 ऑलआउट प्वाइंट्स और तीन एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिले।
दिल्ली ने पलटन को 32-30 से हराया
वहीं, 35वें मुकाबले में दंबग दिल्ली ने पुणेरी पलटन को 32-30 से हरा दिया। इस मैच में पटना के नवीन कुमार ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 21 रेड में 11 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि रविंदर पहल टॉप डिफेंडर रहे।