{"_id":"5c1013e6bdec2241ce7271c3","slug":"pro-kabaddi-league-2018-u-mumba-and-up-yodha-wins-bad-news-for-delhi-dabang-and-telugu-titans","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रो कबड्डी लीग 2018: दिल्ली हारी, यूपी योद्धा को मिली जीत","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
प्रो कबड्डी लीग 2018: दिल्ली हारी, यूपी योद्धा को मिली जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 12 Dec 2018 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यू मुंबा ने मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) छह में दबंग दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 44-19 से पराजित किया।
Trending Videos
मुंबा की यह 20 मैचों में दसवीं जीत है और वह जोन ए में 82 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
वहीं दिल्ली के इतने ही मैचों में नौ हार से 60 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। गुजरात (73) दूसरे नंबर है।
जोन बी में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 27-20 से हराया। यूपी की यह 18 मैचों में पांचवीं जीत है और वह 39 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।