{"_id":"5d48c9158ebc3e6cbb2a6529","slug":"pro-kabaddi-league-jaipur-defeated-by-delhi-puneri-beat-gujarat","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रो कबड्डी लीग: जयपुर को हराकर जीत की राह पर लौटी दिल्ली, पुणेरी ने गुजरात को हराया","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
प्रो कबड्डी लीग: जयपुर को हराकर जीत की राह पर लौटी दिल्ली, पुणेरी ने गुजरात को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 06 Aug 2019 05:55 AM IST
विज्ञापन
प्रो कबड्डी लीग
- फोटो : social media
विज्ञापन
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सात में जयपुर पिंक पैंथर्स के विजय रथ को रोककर फिर से शीर्ष पर कब्जा कर लिया। दिल्ली ने रेडरों के दमदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर को 35-24 से पराजित कर पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज की। उसके 21 अंक हो गए हैं। जयपुर 20 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने एक और सुपर 10 बनाया जो इस सत्र में उनका चौथा और लगातार तीसरा सुपर 10 है। उन्होंने 18 रेड से कुल 12 अंक बनाए और पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। चंद्रन रणजीत ने आठ रेड अंक बनाए।
Trending Videos
दूसरे मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यूनजाइंटस को रोमांचक मुकाबले में 33-31 से मात देकर पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की।