{"_id":"5aea28974f1c1b350b8b7bf8","slug":"rizvi-clinches-top-spot-in-10m-air-pistol-jitu-rai-secures-sixth-position","type":"story","status":"publish","title_hn":"10 मीटर पिस्टल में रिजवी बने दुनिया के नंबर एक निशानेबाज, जीतू छठे स्थान पर","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
10 मीटर पिस्टल में रिजवी बने दुनिया के नंबर एक निशानेबाज, जीतू छठे स्थान पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 03 May 2018 02:37 AM IST
विज्ञापन
शहजर रिजवी
विज्ञापन
मेरठ के शहजर रिजवी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में दुनिया के नंबर एक निशानेबाज बन गए। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) की जारी ताजा रैंकिंग में रिजवी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
Trending Videos
भारतीय वायुसेना के जवान रिजवी ने मैक्सिको में मार्च में हुए विश्व कप के पहले चरण में विश्व रिकॉर्ड (242.3) के साथ स्वर्ण पदक जीता था। हाल ही में चांगवान में खत्म हुए दूसरे चरण में उन्होंने रजत पदक जीता था। रिजवी सहित दस भारतीय शीर्ष दस में शुमार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रमंडल खेलों में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय छठे स्थान पर हैं। रवि कुमार दस मीटर एयर राइफल में चौथे तो दीपक कुमार नौवें स्थान पर हैं। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में अखिल श्योरोण और संजीव राजपूत क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर हैं।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनु भाकर चौथे और मेहुली घोष सातवें नंबर पर हैं। चंडीगढ़ की अंजुम मौदगिल 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आठवें स्थान पर हैं।